6 गेंद 3 रन का रोमांच और फिर हुआ ड्रामा, अंत तक लड़ी दिल्ली व मुंबई की टीमें, जानें अंतिम गेंद पर क्या हुआ?

6 गेंद 3 रन का रोमांच और फिर हुआ ड्रामा, अंत तक लड़ी दिल्ली व मुंबई की टीमें, जानें अंतिम गेंद पर क्या हुआ?

पूरी दुनिया में खेली जाने वाली टी20 लीग्स में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं. जिसमें ना सिर्फ खेलने वाले खिलाड़ी बल्कि फैंस के भी हाथ पांव फुल जाते हैं. इसी नाजुक समय में जिस टीम का खिलाड़ी अपना संतुलन बनाए रखता है उसे जीत मिलती है. कुछ ऐसा ही नजारा साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली एसए 20 लीग में भी देखने को मिला. जिसमें एक समय दिल्ली की फ्रेंचाइजी वाली टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स को 6 गेंदों में सिर्फ तीन रन की दरकार थी. मगर अंतिम गेंद तक मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एमआई केपटाउन ने दिल्ली को फंसाए रखा लेकिन दिल्ली की टीम ने लास्ट बॉल पर मैच को एक विकेट से अपने नाम कर डाला.

रासी ने जड़ी फिफ्टी
साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान पर एसए 20 लीग का 26वां मैच प्रिटोरिया कैपिटल्स और एमआई केपटाउन के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने आई केपटाउन की टीम से रासी वान डर डुसें का बल्ला गरजा और उन्होंने ओपनिंग करते हुए 29 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौके से 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि केपटाउन का बाकी कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. जिससे मुंबई की केपटाउन टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और19.4 ओवरों में 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. कैपिटल्स की तरफ से सबसे अधिक दो-दो विकेट जेम्स नीशम और एनरिक नॉर्खिया ने लिए.

रूसो ने उड़ाए चार छक्के 
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय ऐसा लग रहा था कि कैपिटल्स की टीम आसानी से चेस कर लेगी. उसकी तरफ से साउथ अफ्रीका के ही धाकड़ बल्लेबाज राइली रूसो ने तेज तर्रार पारी खेल डाली. रूसो ने 19 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 40 रन ठोक डाले थे. हालांकि इसके बावजूद मुंबई के गेंदबाज मैच को अंतिम ओवर तक लेकर गए और फिर रोमांच का पारा बढ़ता चला गया.

6 गेंद और तीन रन 
कैपिटल्स की टीम को 6 गेंद में तीन रन ही चाहिए थे और उसकी जीत आसान लग रही थी. मगर मुंबई के लिए गेंदबाजी करने आए सैम करन ने सबके हाथ पैर फुला डाले थे. अंतिम ओवर से पहले कैपिटल्स का स्कोर 8 विकेट पर 157 रन था और उसके दो ही विकेट बचे हुए थे. सैम ने 20वें ओवर की पहली गेंद डॉट फेंकी. इसके बाद दूसरी गेंद पर वेन पर्नेल ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर मुथुसामी आउट हो गए. अब कैपिटल्स को जीत के लिए दो रन तो मुंबई को सिर्फ एक विकेट की दरकार थी. सैम की चौथी गेंद पर नए बल्लेबाज जोश लिटिल एक भी रन नहीं बना सके. पांचवी गेंद भी डॉट रही मगर अंतिम गेंद को सैम फुलटॉस फेंक बैठे और इस पर लिटिल ने दो रन बनाकर कैपिटल्स को जीत दिला डाली. इस तरह कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन बनाकर एक विकेट से रोमांचक मैच को अपने नाम कर डाला.