साउथ अफ्रीका में इन दिनों एसए 20 (SA20) लीग जारी है. जिसमें हर एक दिन कोई ना कोई खिलाड़ी गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करके चर्चा का विषय बन जाता है. हालांकि इसी दौरान एक बल्लेबाज को किस्मत की ऐसी मार मिली की वह उससे बच नहीं सका. इस बल्लेबाज ने ना तो गेंद खेली और ना ही कोई शॉट लगाया फिर भी सामने वाले साथी बल्लेबाज की गलती से उसे पवेलियन जाना पड़ गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, एसए टी20 लीग का 26वां मैच सेंचुरियन के मैदान में दिल्ली की फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एमआई केपटाउन के बीच खेला गया. इसमें केपटाउन की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसकी तरफ से पारी के 16वें ओवर में डुआन यानसेन को किस्मत की मार सहनी पड़ी.
16वें ओवर में घटी घटना
मुंबई के लिए यानसेन और सैम करन दोनों क्रीज पर मौजूद थे. इसी बीच पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर लेग साइड की दिशा में सैम करन ने हवा में शॉट उड़ाया. जिस पर बाउंड्री लाइन में फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी बॉश ने उनके कैच को टपका दिया. इससे सैम करन तो आउट होने से बच गए, मगर दो रन लेने के चलते यानसेन और करन के बीच कन्फ्यूजन हो गई. जिसके कारण गेंद को बिना खेले यानसेन का किस्मत ने साथ नहीं दिया और उन्हें आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यानसेन 5 गेंदों में एक चौके से सिर्फ 8 रन ही बना सके.
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो रासी वान डर डुसें की 29 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौके से 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत मुंबई की केपटाउन टीम 19.4 ओवरों में 159 रन ही बना सकी. इसके जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन बनाकर एक विकेट से रोमांचक मैच को अपने नाम कर डाला. कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक 19 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 40 रन राइली रूसो ने बनाए.