Sher E Punjab T20 Cup 2024 : शेर ए पंजाब टी20 कप में 20 जून को होने वाले पहले मैच में एग्री किंग्स नाइट्स ने रॉयल फैंटम्स को जीती हुई बाजी में हार का स्वाद चखाया. 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा की कप्तानी वाली एग्री किंग्स के 91 रन पर आठ विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर-9 पर आने वाले अभिषेक कुमार(27 गेंदों पर 53 रन) और आर्यन भाटिया(13 गेंदों पर 23 रन) के बीच नौवें विकेट के लिए 38 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद साझेदारी से मैच का नतीजा पलट गया और नाइट्स ने रॉयल फैंटम्स को दो विकेट से हराया. वहीं अन्य मैच में प्रभसिमरन सिंह की कप्तानी वाली ट्राइडेंट स्टैलियन को मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 सीजन खेलने वाले नमनधीर सिंह की टीम बीएलवी ब्लास्टर्स ने चार विकेट से हराया.
अनमोलप्रीत सिंह ने ठोकी फिफ्टी
आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रॉयल फैंटम्स के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए अनमोलप्रीत सिंह (52 गेंदों पर 65 रन) और रिधम सत्यवान की नाबाद पारी (40 गेंदों पर 63 रन) ने रॉयल फैंटम्स को 20 ओवर में दो विकेट पर 166 रन का टोटल बनाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी निभाई. अग्री किंग्स के लिए एक विकेट सिर्फ आयुष गोयल ही ले सके.
नंबर-9 के बैटर ने पलती बाजी
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट्स की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 91 रन के स्कोर तक आठ बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी अभिषेक और आर्यन की शानदार साझेदारी से बाजी पलट गई. अभिषेक और आर्यन ने मोर्चा संभाला और विपक्षी गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर से धराशायी करते हुए तेजी से रन बनाए. अभिषेक ने 27 गेंद की पारी में 196 की स्ट्राइक-रेट से 7 चौके और 2 छक्के से 53 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि आर्यन ने 13 गेंदों में 4 चौके लगाकर 23 रन नाबाद बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. जिससे नाइट्स ने 19 ओवर में आठ विकेट पर ही 167 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर डाला. फैंटम्स की ओर से विक्रांत राणा और कार्तिक चड्ढा ने दो-दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AFG : अफगानिस्तान के सामने टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने क्यों पहनी काली पट्टी ? बड़ी वजह आई सामने
Indian Cricket: गौतम गंभीर के टीम इंडिया से जुड़ने में देरी! यह दिग्गज कोच बनकर जा सकता है जिम्बाब्वे
हनुमा विहारी ने चंद्रकांत पंडित को दिया धोखा, NOC मिलने के बाद मध्य प्रदेश के लिए खेलने से किया मना, कप्तानी भी ठुकराई