IND vs AFG : अफगानिस्तान के सामने टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने क्यों पहनी काली पट्टी ? बड़ी वजह आई सामने
Advertisement
Advertisement
IND vs AFG, Team India Wear Black Arm Band : भारत ने अफगानिस्तान के सामने जीता टॉस
IND vs AFG, Team India Wear Black Arm Band : टीम इंडिया ने पहनी काले रंग की पट्टी
IND vs AFG, Team India Wear Black Arm Band : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 स्टेज के पहले मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर जहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं इसके बाद रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी करने आए तो अपनी बांह में काले रंग की पट्टी पहने नजर आए. जिसकी बड़ी वजह सामने आ गई है.
भारत ने क्यों पहनी काले रंग की पट्टी ?
दरअसल, भारत के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की 20 जून को अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने के कारण मौत हो गई. 52 साल के इस खिलाड़ी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. कर्नाटक से आने वाले जॉनसन अपने घर के पास ही क्रिकेट अकादमी चला रहे थे लेकिन पिछले काफी दिन से वह अस्वस्थ्य भी चल रहे थे. जॉनसन भारत व घरेलू क्रिकेट में अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद और डोडा गणेश जैसे खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं. उनके नाम भारत के लिए दो टेस्ट मचों में तीन विकेट दर्ज हैं. जबकि 39 फर्स्ट लास मैचों में उनके नाम 125 विकेट शामिल हैं.
रोहित ने टीम इंडिया ने किया एक बड़ा बदलाव
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इसी खिलाड़ी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी बांह में काले रंग की पट्टी पहनी है. रोहित ने टॉस जीतकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और सिराज की जगह कुलदीप यादव को खेलने का मौका दिया. अब टीम इंडिया सुपर-8 स्टेज में अपने जीत के क्रम को जारी रखते हुए सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी.
टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
अफगानिस्तान की Playing XI:- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AFG: मैच से पहले अफगानी बल्लेबाज की धमकी, कहा- मैं मारूंगा, अगर बुमराह, अर्शदीप…
Advertisement