Team Indian Schedule : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां वेस्टइंडीज और अमेरिका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब को जीतने में व्यस्त है. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के घरेलू सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें शायद बीसीसीआई से बड़ी चूक हो गई और पाकिस्तान में होने वाली वनडे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को सबसे कम वनडे मुकाबले खेलने को मिलेंगे. जिसके चलते इसकी तैयारी पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है.
टीम इंडिया को मिले सिर्फ 6 वनडे मैच
टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की बात करें तो इसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी और इस दौरे पर तीन वनडे मैचों के अलावा तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. हालांकि इस सीरीज का अभी तक आधिकारिक शेड्यूल सामने नहीं आया है. जबकि इसके बाद टीम इंडिया सीधे 2025 में इंग्लैंड के सामने अपने घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. जबकि इस सीरीज के बाद फरवरी में ही पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा और मार्च तक ये बड़ा टूर्नामेंट खेला जाएगा. टीम इंडिया साल 2013 के बाद से लेकर अभी तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा नहीं जमा सकी है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AFG: मैच से पहले अफगानी बल्लेबाजी की धमकी, कहा- मैं मारूंगा, अगर बुमराह, अर्शदीप…