ट्राइडेंट स्टालियंस और बीएलवी ब्लास्टर्स ने शेर ए पंजाब टी20 कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली. दोनों ने एकतरफा अंदाज में अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीते और खिताबी टक्कर तय की. ट्राइडेंट स्टालियंस ने पहले सेमीफाइनल में 57 रन की जीत हासिल की. उसने आठ विकेट पर 203 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में एग्री किंग्स नाइट्स की टीम 146 रन पर ढेर हो गई. उसके स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा का खाता नहीं खुला और यह टीम को बहुत भारी पड़ा. दूसरे सेमीफाइनल में बीएलवी ब्लास्टर्स ने 53 रन से मैच जीता. उसने जेके सुपर स्ट्राइकर्स के खिलाफ छह विकेट पर 224 रन का स्कोर बनाया. फिर विरोधी टीम को 171 रन पर निपटा दिया.
पहले सेमीफाइनल में प्रभसिमरन सिंह की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए जोरदार आगाज किया. प्रभसिमरन और अभय ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 117 रन की साझेदारी की. इसके बाद बाकी बल्लेबाजों ने छोटी लेकिन धमाकेदार पारियां खेली जिसमसे टीम 200 के पार हो गई. अभय 92 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 12 चौके व दो छक्के लगाए. मिडिल ऑर्डर में साहिल शर्मा ने 12 गेंद में तीन चौके व इतने ही छक्के लगाते हुए 34 रन की नाबाद पारी खेली. एग्री किंग्स नाइट्स की ओर से वरिंदर सिंह ने सात और सुमित शर्मा ने 39 रन देकर तीन-तीन शिकार किए. इसके जवाब में नाइट्स का आगाज बहुत खराब रहा. सहज धवन और अभिषेक शर्मा के रूप में दोनों ओपनर गोल्डन डक के शिकार बने. दोनों को गुरविंदर सिंह भुल्लर ने आउट किया. वरिंदर सिंह ने 49 रन की सर्वोच्च पारी खेली. बाकी बल्लेबाज भी बड़े रन नहीं जुटा सके और टीम हार गई.
हरनूर के दम पर बीएलवी ब्लास्टर्स विजयी
जवाब में स्ट्राइकर्स ने मुकाबला करने की कोशिश की लेकिन बड़े लक्ष्य का दबाव उन्हें ले डूबा. उसकी ओर से आठवें नंबर के बल्लेबाज प्रेरित दत्ता ने 50 रन की सर्वाधिक पारी खेली. सनवीर सिंह (37), कार्तिक शर्मा (27) और शाहबाज सिंह संधू (20) ने भी रन जुटाने की कोशिश की लेकिन यह काफी नहीं रहा.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG सेमीफाइनल के अंपायर्स का ऐलान, न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के इन दिग्गजों को मिला जिम्मा
डेविड वॉर्नर ने संन्यास पर लगा दी मुहर, दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज को बताया अपना उत्तराधिकारी, लिखा- अब तुम्हारे...
Afghanistan Cricket: क्रिकेट के लिए नौजवान ने छोड़ी AK47, बम पहुंचाने के शक में अमेरिकी सेना ने खिलाड़ी को मार डाला, हैरतअंगेज है अफगान क्रिकेट की कहानी