Sher E Punjab T20 Cup: सिद्धार्थ कौल की टीम 175 रन नहीं बचा सकी, 2 विकेट से मिली हार, प्रभसिमरन के धमाल से ट्राइडेंट स्टालियंस विजयी

Sher E Punjab T20 Cup: सिद्धार्थ कौल की टीम 175 रन नहीं बचा सकी, 2 विकेट से मिली हार, प्रभसिमरन के धमाल से ट्राइडेंट स्टालियंस विजयी
सिद्धार्थ कौल की टीम को शेरे पंजाब टी20 कप में हार मिली.

Story Highlights:

शेरे पंजाब टी20 कप के पहले मैच में टाइडेंट स्टालियंस ने रॉयल फेंटम्स को हराया.

शेरे पंजाब टी20 कप के दूसरे मुकाबले में जेके सुपर स्ट्राइकर्स ने इंटरसॉफ्ट टाइटंस को पीटा.

शेरे पंजाब टी20 कप 2024 में 17 जून को टाइडेंट स्टालियंस ने रॉयल फेंटम्स को सात विकेट से हराया तो जेके सुपर स्ट्राइकर्स ने इंटरसॉफ्ट टाइटंस को दो विकेट से मात दी. मोहाली में खेले गए पहले मैच में फैंटम्स की टीम ने जसकरण सिंह के 73 रन के बूते छह विकेट पर 148 रन का स्कोर बनाया. लेकिन प्रभसिमरन सिंह (59) की कप्तानी पारी से स्टालियंस ने दो ओवर बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया. इस दौरान रमनदीप सिंह ने फिनिशर की भूमिका निभाई और 14 गेंद में दो छक्के व इतने ही चौके लगाकर नाबाद 28 रन बनाए. दूसरे मैच में पुखराज मान (89) कप्तान विश्वप्रताप सिंह (54) के अर्धशतकों से टाइटंस ने पांच विकेट पर 175 रन बनाए. मगर सिद्धार्थ कौल की अगुआई वाला बॉलिंग अटैक इनका बचाव नहीं कर पाया. ओपनर शिवेन रखेजा के 71 और दीपिन चित्कारा के 32 रन के दम पर स्ट्राइकर्स ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया.

दिन के पहले मैच में फैंटम्स की ओर से ओपनर जसकरण सिंह ने 73 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके व दो छक्के शामिल रहे. उनके अलावा अंशुल चौधरी ने 23 रन का योगदान दिया. अनमोलप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम का मिडिल ऑर्डर बिखर गया जिससे टीम 148 तक ही पहुंच सकी. गुरनूर बराड़ और रमनदीप ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में कप्तान प्रभसिमरन न छह चौके व एक छक्के से नाबाद 59 रन बनाए तो रमनदीप ने फिनिशर का काम बढ़िया तरीके से करते हुए टीम को आसान जीत दिला दी.

स्ट्राइकर्स की रोमांचक जीत

 

ये भी पढ़ें

Euro 2024 में एक दिन में दो उलटफेर, 48वें नंबर के स्लोवाकिया ने नंबर 3 बेल्जियम को पीटा, रोमानिया ने यूक्रेन को हराकर 24 साल में जीता पहला मैच
T20 World Cup: रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज पहुंचते ही पूछा- पिच कैसा है? कोहली-जडेजा ने रनों का सूखा मिटाने को प्रैक्टिस में जान झोंकी
World Record: 4-4-0-3, लॉकी फर्ग्यूसन ने T20 World Cup में बरपाया कहर, 24 डॉट बॉल फेंककर बने कंजूस नंबर 1