Sher E Punjab T20 Cup: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने 29 गेंद में कूटे 70 रन, चौके-छक्कों से की आतिशबाजी, शान से जीती टीम

Sher E Punjab T20 Cup: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने 29 गेंद में कूटे 70 रन, चौके-छक्कों से की आतिशबाजी, शान से जीती टीम

Sher E Punjab T20 Cup: शेर ए पंजाब टी20 कप 2023 में एग्री किंग नाइट्स की टीम की जीत का सिलसिला जारी है. 15 जुलाई को खेले गए मुकाबले में इस टीम ने हैंपटन फाल्कंस को 31 रन से शिकस्त दी. नाइट्स ने रमनदीप सिंह (70) और मयंक गुप्ता (44) की तूफानी पारियों के बूते पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में फाल्कंस अनमोलप्रीत सिंह (57) की फिफ्टी के बावजूद सात विकेट पर 185 रन ही बना सके. यह नाइट्स की लगातार दूसरी जीत है. पिछले मुकाबले में उसने जेके सुपर स्ट्राइकर्स को आठ रन से हराया था. तब भी नाइट्स ने 200 से ऊपर रन बनाए थे.

 

पहले बैटिंग करते हुए नाइट्स ने अच्छी शुरुआत की. पहले विकेट के लिए मयंक और जशनप्रीत सिंह सिद्धू के बीच 39 रन की पार्टनरशिप हुई. मयंक ने 30 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से 44 रन बनाए. जशनप्रीत ने 11 गेंद में तीन चौकों से 15 रन बनाए. बीच के ओवर्स में रमनदीप सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 29 गेंद में सात चौकों व चार छक्कों से 70 रन की पारी खेली. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी के चलते नाइट्स की टीम 18वें ओवर में 180 के स्कोर पर पहुंच गई. उनके अलावा आखिरी ओवर्स में बरिंदर स्रान (दो छक्कों से 13 गेंद में 20 रन), सोहराब ढालीवाल (10 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 19 रन), गुरनूर बराड़ (चार गेंद में दो छक्कों से 14 रन) ने अहम रन जुटाए और टीम को 216 रन तक पहुंचा दिया.

 

जब फाल्कंस की टीम बैटिंग के लिए उतरी तो उसके लिए अंशुल चौधरी (30) ने ओपनिंग में शानदार बैटिंग की. उन्होंने 18 गेंद खेली और तीन चौके व एक छक्का लगाया. उनके साथी मनप्रीत जोहल छह ही रन बना सके. तीसरे नंबर पर आए अनमोलप्रीत सिंह ने 32 गेंद में चार चौकों व इतने ही छक्कों से तेजतर्रार 57 रन बनाए. मगर बीच के ओवर्स में रनरेट कम होने का नुकसान फाल्कंस को आखिर में उठाना पड़ा. सिद्धार्थ कौल ने 15 गेंद में पांच चौकों से 29 रन जुटाए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और मैच हाथ से निकल चुका था.

 

ये भी पढ़ें

इशान किशन ने कीपिंग करते हुए की अजिंक्य रहाणे की टांग खिंचाई, सस्ते में आउट होने का मारा ताना, देखिए Video
WI के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल यशस्वी जायसवाल ने सुबह 4 बजे पिता को किया वीडियो कॉल, रो पड़े दोनों, पूछ लिया ये अहम सवाल
'मुझसे बात तक नहीं की गई, मैं बहुत गुस्सा था', युजवेंद्र चहल ने RCB में रिटेन नहीं किए जाने पर किए खुलासे, बताया क्यों बैंगलोर IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाया