इशान किशन ने कीपिंग करते हुए की अजिंक्य रहाणे की टांग खिंचाई, सस्ते में आउट होने का मारा ताना, देखिए Video

इशान किशन ने कीपिंग करते हुए की अजिंक्य रहाणे की टांग खिंचाई, सस्ते में आउट होने का मारा ताना, देखिए Video

Ishan Kishan Ajinkya Rahane Banter: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच डॉमिनिका टेस्ट के जरिए इशान किशन (Ishan Kishan) ने टेस्ट करियर का आगाज किया. इसमें बल्ले से तो वे कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन कीपर के तौर पर स्टंप्स के पीछे काफी एक्टिव रहे. स्टंप माइक में उनकी कई बातें रिकॉर्ड हुईं. ऐसी ही एक बातचीत में इशान किशन टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की टांग खींचते हुए सुनाई दिए. पहले टेस्ट के तीसरे दिन जब भारतीय टीम जीत से महज एक विकेट दूर थी तब यह घटना हुई. विंडीज बल्लेबाज जोमेल वारिकन जब बैटिंग कर रहे थे और भारतीय गेंदबाजों का परेशान कर रहे थे तब किशन ने रहाणे को उनके सस्ते में आउट होने के लिए छेड़ा.

 

इशान ने रहाणे से कहा, 'आप से ज्यादा बॉल खेल गया यह, अज्जू भाई.' वारिकन ने दूसरी पारी में 18 गेंद खेली और तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए. वे आखिर में अश्विन के सातवें शिकार के तौर पर आउट हुए. रहाणे डॉमिनिका टेस्ट में बल्ले से फेल रहे थे. उन्होंने 11 गेंद खेली थी और केवल तीन रन बना सके थे. वे केमार रोच की गेंद पर आउट हुए थे. रहाणे को बैटिंग पर टोकने वाले किशन खुद भी डेब्यू में कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 20 गेंद खेली थी और एक रन बनाया था. उन्होंने पहला टेस्ट रन 20वीं गेंद पर ही आया था. जैसे ही उनका रन बना था वैसे ही कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी थी.

 

पहले टेस्ट के दौरान किशन की कुछ और बातें भी रिकॉर्ड हुई थीं. इसके तहत वे विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को निर्देश देते, रोहित शर्मा को सुझाव देते और शुभमन गिल को कप्तान का गुस्सा झेलने को लेकर चेताते सुनाई दिए थे. वे कुछ अभद्र शब्द भी बोल गए थे. उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है.

 

 

पहले टेस्ट में क्या हुआ

 

पहला टेस्ट भारत ने पारी और 141 रन से जीता. उसकी जीत के नायक युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने डेब्यू शतक के तौर पर 171 रन की पारी खेली. वहीं सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी में सात विकेट लिए. इससे मेजबान टीम पहली पारी में 150 तो दूसरी में 130 रन पर सिमट गई. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. 
 

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में आने को तैयार, पूरे दम से कर रहे बॉलिंग, रोजाना लगा रहे ओवर्स की झड़ी, जानिए किस सीरीज से करेंगे वापसी!
RCB के बल्लेबाज ने एक ओवर में 4 चौके और एक छक्के से ठोके 22 रन, फिर बचकाना तरीके से रन आउट, Video देखकर आएगी हंसी!
Asia Cup 2023 में नया अड़ंगा डालेगा पाकिस्तान! इस मुद्दे पर ACC मीटिंग में हो सकता है हंगामा