जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में आने को तैयार, पूरे दम से कर रहे बॉलिंग, रोजाना लगा रहे ओवर्स की झड़ी, जानिए किस सीरीज से करेंगे वापसी!

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में आने को तैयार, पूरे दम से कर रहे बॉलिंग, रोजाना लगा रहे ओवर्स की झड़ी, जानिए किस सीरीज से करेंगे वापसी!

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में वापसी के काफी करीब हैं. वे पीठ की सर्जरी के बाद अभी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और फिटनेस पर काम कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह जल्द ही भारतीय टीम में चुने जा सकते हैं और उनकी वापसी भारत-आयरलैंड सीरीज के साथ हो सकती है. टीम इंडिया को अगस्त के आखिर में तीन टी20 की सीरीज के लिए आयरलैंड जाना है. बुमराह सितंबर 2022 के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. वे आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. चोट की वजह से वह एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे. मार्च 2023 में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी.

बुमराह पूरी तरह फिट होने के करीब हैं. धीरे-धीरे उन्होंने अपना वर्कलोड बढ़ाया है. इसके तहत अब उन्होंने पूरे दम से गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. वे अभी रोजाना आठ से 10 ओवर बॉलिंग कर रहे हैं. दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह को नेट्स में बॉलिंग के दौरान किसी तरह की दिक्कत महसूस नहीं हुई है. वह रोजाना ट्रेनिंग और बॉलिंग कर रहे हैं. समझा जाता है कि वे एनसीए में कुछ प्रैक्टिस मैच भी खेल सकते हैं. उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने को लेकर आने वाले कुछ दिनों में फैसला किया जा सकता है.

एशिया कप की टीम में शामिल करने का था लक्ष्य

बुमराह के साथ ही श्रेयस अय्यर भी पूरी तरह फिट होने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. अभी यह तय नहीं है कि उनकी वापसी कब तक होती है. अय्यर ने भी आईपीएल के दौरान सर्जरी कराई थी. वे भी पीठ की समस्या से जूझ रहे थे.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI : अश्विन और जडेजा के अलावा टीम इंडिया में इस स्पिनर की कमी, अनिल कुंबले ने बताया नाम और वजह
टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों को फिट रखना बनी सबसे बड़ी मुसीबत, कोच बोले- यह चिंता की बात है, हम लोग दो साल से लगे हुए हैं
India vs Pakistan: मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान बोर्ड को खरी-खरी सुनाई, बोले- वर्ल्ड कप के लिए भारत टीम नहीं भेजोगे तो...