मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर का धमाका जारी है. अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच में जहां वॉर्नर ने पहले शतक जड़ा. उसके बाद अपनी पारी को तेज गति से आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अब दोहरा शतक भी जड़ डाला है. इस तरह अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में वॉर्नर से पहले 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा इंग्लैंड के जो रूट भी कर चुके हैं.
1089 दिनों बाद किया ये कमाल
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन 32 रनों से आगे अपनी पारी को वॉर्नर ने बढाया और पहले 72 गेंदों पर फिफ्टी तो उसके बाद 144 गेंदों में आठ चौके की मदद से शानदार शतक जड़ा डाला. इस तरह वॉर्नर ने 1089 दिनों से जारी शतकों के सूखे को समाप्त किया. हालांकि शतक जड़ने के बाद भी साउथ अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका और 254 गेंदों में अपना दोहरा शतक जड़ डाला. वॉर्नर ने पिछला शतक 3 जनवरी 2020 को सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था. जिसके चलते 29 टेस्ट पारियों बाद वह 100 या उससे अधिक रनों की पारी खेल सके.
पुजारा के मुकाम पर रखा कदम
वॉर्नर इस दोहरे शतक के साथ पुजारा के मुकाम पर भी पहुंच गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे अधिक दोहरे शतक जड़ने वाले वह 6वें बल्लेबाज बने.
विराट कोहली - 7 दोहरे शतक
जो रूट - 5 दोहरे शतक
स्टीव स्मिथ - 4 दोहरे शतक
केन विलियमसन - 4 दोहरे शतक
चेतेश्वर पुजारा - 3 दोहरे शतक
डेविड वॉर्नर - 3 दोहरे शतक
वॉर्नर ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड :-
टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का ये तीसरा दोहरा शतक है.
100वें वनडे मैच में शतक और 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाने वाले वॉर्नर दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने.
टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर ने जहां 8 हजार रनों के मुकाम को पार किया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं में 5 हजार रनों के मुकाम को भी पार कर डाला.
इतना ही नहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए दोहरा शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर 5वें खिलाड़ी बने. इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर जैसे खिलाड़ी भी दोहरा शतक जमा चुके हैं.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज :-
268 - ग्राहम यलोप vs पाकिस्तान, 1983
257 - रिकी पोंटिंग vs भारत, 2003
250 - जस्टिन लैंगर vs इंग्लैंड, 2002
205 - बिल लॉरी vs वेस्टइंडीज, 1968
200* - डेविड वॉर्नर vs दक्षिण अफ्रीका, 2022