टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड डरा देगा, घर में भी नहीं जीत पाता है भारत

टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड डरा देगा, घर में भी नहीं जीत पाता है भारत

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समाप्त हो चुकी है और भारतीय खिलाड़ी अपने नए चैलेंज के लिए तैयार हैं. 9 जून से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है. सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जाना है. यह तीसरी बार है जब साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौर पर टी20 सीरीज खेलने के लिए आ रही है. लेकिन अभी तक टीम इंडिया अपनी जमीन पर दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज नहीं हरा सकी है. आइए जानते हैं कैसा रहा है साउथ अफ्रीका के अब तक के दौरों का हाल

2015 में हुआ पहला दौरा

साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार भारत दौरे पर 2015 में आई थी. तीन मैचों की टी20 सीरीज दो से आठ अक्टूबर के बीच खेली गई. सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा की 106 रनों की पारी के दम पर पांच विकेट खोकर 199 रन बनाए. जवाब में मेहमानों ने जेपी डुमिनी की नाबाद 68 और कप्तान एबी डीविलियर्स की 51 रनों की पारी की बदौलत मैच सात विकेट से जीत लिया. 

2019 में दूसरी बार आई टीम

साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी बार भारत दौरे पर टी20 सीरीज खेलने के लिए 2019 में आई. तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में होना था लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द हो गया.  सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला मोहाली में खेला गया. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान क्विंटन डिकॉक की 52 और टेंबा बवुमा की 49 रनों की पारियों के चलते पांच विकेट खोकर 149 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान विराट केहली की 72 रनों की नाबाद पारी के चलते सात विकेट रहते हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.


बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 134 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका ने कप्तान डिकॉक की नाबाद 79 रनों की पारी की मदद से नौ विकेट रहते मुकाबला जीत लिया और सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई.