दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- इस बैटर के साथ मत करो ऐसा वरना...

दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- इस बैटर के साथ मत करो ऐसा वरना...
मैच के दौरान शॉट खेलते वाशिंगटन सुंदर

Story Highlights:

दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है

कार्तिक ने सुंदर को लेकर सवाल उठाया है

केएल राहुल का बड़ा खुलासा, इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा मुश्किल है IPL

सुंदर को नंबर 3 पर रखना सही नहीं

हालांकि पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को लगता है कि सुंदर को लंबे समय तक नंबर-3 पर रखना सही नहीं होगा. तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर को टीम ने साई सुधर्शन की जगह नंबर-3 पर भेजा था क्योंकि पिच पर स्पिनरों को फायदा हो रहा था और भारत ने चार स्पिनर खिलाए थे. कार्तिक का कहना है कि अगर सुंदर को बार-बार ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा तो उन्हें बल्लेबाजी पर ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. इससे उनकी गेंदबाजी की प्रैक्टिस अपने आप कम हो जाएगी.

दोनों में एक को बेस्ट बनाना मुश्किल है

कार्तिक ने आगे कहा कि, “वॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर कहां देखा जा रहा है? क्या वो गेंदबाज हैं जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं? अब अगर आप उन्हें नंबर-3 पर भेज रहे हैं तो आप ये मैसेज दे रहे हैं कि अब तुम्हें बल्लेबाजी पर बहुत ज्यादा ध्यान देना है. जैसे ही वो नेट्स में घंटों बल्लेबाजी करने लगेंगे, गेंदबाजी की प्रैक्टिस अपने आप कम हो जाएगी. दोनों चीजों में एक साथ बेस्ट बनना शारीरक रूप से मुश्किल है.”

कार्तिक ने आगे कहा, “साफ मैसेज ये है कि हम तुमसे बड़ी-बड़ी पारियां चाहते हैं. लंबे समय में इससे उनकी गेंदबाजी पर असर पड़ सकता है. ये बहुत नाजुक मामला है.” दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक ने सुंदर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सुंदर ने ऊपर बल्लेबाजी करते हुए जिस तरह धैर्य और समझदारी दिखाई, वो काबिल-ए-तारीफ है.