कोलकाता टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स ने तो कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय बल्लेबाज बैकफुट पर रहे जिसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया को इस मैच में 30 रन से हार मिली. ईडन गार्डन्स की पिच अब सवालों के घेरे में हैं क्योंकि भारतीय टीम को जिस तरह की पिच चाहिए थी, वैसी ही पिच मिली. लेकिन इसके बावजूद 3 दिन के भीतर मैच खत्म हो गया और टीम इंडिया ने ये मैच गंवा दिया. इससे पहले भारत को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार मिली थी.
सचिन- विराट भी नहीं टिक पाते
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, इस पिच पर जहां भी गेंद फेंकी जा रही थी, वो बुरी तरह टर्न ले रही थी. बैटर्स को समझ ही नहीं आ रहा था. चाहे आपकी तकनीक कितनी भी अच्छी क्यों न हो, अगर इस पिच पर सचिन या विराट खेलते तो वो भी नहीं टिक पाते. एक बॉल ऊपर जा रही है तो दूसरी नीचे रह रही है. यहां पर स्किल मायने नहीं रखती, बल्कि सबकुछ पिच को लेकर था. सालों से यही चल रहा है.
मैच की बात करें तो टॉस गंवाने के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका को 159 रन पर ढेर कर दिया. तेज गेंदबाज बुमराह ने 5 विकेट लिए. भारत ने फिर 189 रन ठोके. फिर साउथ अफ्रीका ने 153 रन बनाए जिससे टीम इंडिया को 124 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन साइमन हार्मर की फिरकी में टीम इंडिया के बैटर्स फंस गए और भारत 93 रन पर ढेर हो गया. अंत में अफ्रीकी टीम ने 30 रन से मुकाबला जीत लिया.

