फॉलोऑन पर कन्फ्यूज हुए टेंबा बवुमा, बीच मैदान से ड्रेसिंग रूम तक की दौड़ ने सबको चौंकाया, अंपायर से भी ली परमिशन

फॉलोऑन पर कन्फ्यूज हुए टेंबा बवुमा, बीच मैदान से ड्रेसिंग रूम तक की दौड़ ने सबको चौंकाया, अंपायर से भी ली परमिशन
टेंबा बवुमा

Story Highlights:

टेंबा बवुमा भारत को फॉलोऑन देने के दौरान कंफ्यूज हो गए

बाद में उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर फैसला लिया

साउथ अफ्रीका की टीम ने गुवाहाटी टेस्ट पर कुछ हद तक कब्जा कर लिया है. भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 201 रन पर ढेर हो गई. इस बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसपर सभी चर्चा कर रहे हैं. भारतीय टीम जैसे ही ऑलआउट हुई साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा मैदान पर खड़े फील्डर्स से पूछा कि क्या उन्हें फॉलोऑन लेना है या नहीं. इसके बाद उन्होंने अंपायर से 2 मिनट का समय मांगा और भागकर ड्रेसिंग रूम की ओर दौड़ पड़े.

मैच की बात करें तो मार्को यानसन ने भारतीय बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा तंग किया. यानसन ने पारी में कुल 6 विकेट लिए. वहीं इससे पहले बैटिंग में भी उन्होंने कमाल किया था और 93 रन बनाए थे. भारतीय बैटिंग की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने अच्छी साझेदारी की. दोनों ने 8वें विकेट के लिए 72 रन जोड़े. लेकिन सुंदर फिर 92 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हो गए.

साउथ अफ्रीका ने फिर बाकी के बैटर्स को आउट कर पूरी टीम को 201 रन पर समेट दिया. कुलदीप यादव ने 134 गेंदों का सामना किया और 19 रन बनाए. तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और साउथ अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका के पास फिलहाल 314 रन की लीड है.

भारतीय बैटर्स का सरेंडर, 314 रन की लीड लेकर साउथ अफ्रीका ने कस दिया शिकंजा