IND vs SA: गुवाहाटी में टीम इंडिया के बैटर्स का सरेंडर, 314 रन की लीड लेकर साउथ अफ्रीका ने कस दिया शिकंजा, सीरीज जीत के करीब टेंबा

IND vs SA: गुवाहाटी में टीम इंडिया के बैटर्स का सरेंडर, 314 रन की लीड लेकर साउथ अफ्रीका ने कस दिया शिकंजा, सीरीज जीत के करीब टेंबा
टीम के साथ जश्न मनाते मार्को यानसेन

Story Highlights:

गुवाहाटी टेस्ट में अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है

साउथ अफ्रीका ने 314 रन की लीड ले ली है

पहले तूफानी बैटिंग और फिर कमाल की बॉलिंग की बदौलत साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट पर शिकंजा कस दिया है. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की और 489 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 201 रन पर ढेर हो गई. अफ्रीकी टीम के पास 288 रन की लीड थी. फिर साउथ अफ्रीका के बैटर्स मैदान पर तीसरी पारी में बैटिंग के लिए आए और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी विकेट गंवा 26 रन बना लिए हैं. इस तरह भारत के सामने अब 314 रन की लीड है. क्रीज पर फिलहाल रयान रिकल्टन 13 और एडन मार्करम 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को कहीं न कहीं अब हार दिख रही है.

यानसेन ने अकेले ले डाले 6 विकेट

तीसरे दिन भारत ने 9/0 से पारी आगे बढ़ाई. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी और दोनों के बीच 65 रन की साझेदारी हुई. जायसवाल ने 97 गेंदों में 58 रन बनाकर अपना 13वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. लेकिन जैसे ही यह जोड़ी टूटी, भारतीय पारी लड़खड़ा गई. केशव महाराज ने राहुल (22) को मार्करम के हाथों कैच कराया, फिर साइमन हार्मर ने जायसवाल को यानसन के हाथों कैच आउट करा दिया.

इसके बाद यानसन का तूफान आया. एक ही स्पेल में उन्होंने ध्रुव जुरेल (0), कप्तान ऋषभ पंत (7), नीतीश कुमार रेड्डी (10) और रवींद्र जडेजा (6) को पवेलियन भेज दिया. 102/3 से 122/7 तक का सफर यानसन ने महज कुछ ओवरों में पूरा कर दिया. वाशिंगटन सुंदर ने अकेले संघर्ष करते हुए 48 रन बनाए, लेकिन हार्मर ने उन्हें भी आउट कर दिया. अंत में कुलदीप यादव (19) और जसप्रीत बुमराह (5) भी सस्ते में आउट हो गए और भारत 201 रन पर ऑलआउट हो गया. अब फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है और सीरीज बचाना भारत के लिए बेहद मुश्किल हो गया है.

गुवाहाटी टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया, मार्को यानसन के आगे 201 रन पर ढेर