Rohit-Virat : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया. इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज़ विराट कोहली ने दो शतक सहित कुल 302 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने भी 146 रन जोड़े. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद अब भारत के पूर्व ओपनर रॉबिन उथप्पा ने सवाल उठाया कि गौतम गंभीर जीत के बाद रोहित और विराट को क्रेडिट क्यों नहीं देते हैं.
मुझे इस बात की हैरानी है कि सीरीज जीत के बाद मैंने कोच गंभीर को रोहित–विराट का नाम लेते हुए नहीं सुना. उन्होंने दोनों में से किसी को क्रेडिट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यहां कुछ लोग हैं जिन्होंने बेहतरीन बैटिंग की और दिखाया कि वे कितने अच्छे हैं. उन्होंने सभी तरह के शक दूर कर दिए और लोगों के मुंह बंद कर दिए. सभी जानते हैं कि जब वे फॉर्म में होते हैं तो भारत के लिए क्या कर सकते हैं. यह बात मुझे काफी अजीब लगी.
रोहित–कोहली का क्या है प्लान?
38 साल के रोहित शर्मा और 37 साल के विराट कोहली अब भारत के लिए आगामी 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. यह दोनों सीनियर खिलाड़ी वर्ल्ड कप के बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं. वहीं गंभीर, हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया के लिए टी20, टेस्ट और वनडे तीनों फॉर्मेट में उनकी जगह लेने वाले विकल्प खोजने में जुटे हैं.
रोहित और कोहली के नाम वनडे में कितने रन?
रोहित शर्मा भारत के लिए अब तक 279 वनडे मैचों में 11,516 रन बना चुके हैं. जबकि विराट कोहली 308 वनडे मैचों में 14,557 रन दर्ज करा चुके हैं. दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक वे कहीं नहीं जाने वाले.

