2026 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर यशस्वी जायसवाल ने खोला दिल का राज, कहा - मेरा टाइम आएगा और...

2026 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर यशस्वी जायसवाल ने खोला दिल का राज, कहा - मेरा टाइम आएगा और...
यशस्वी जायसवाल एजेंडा आजतक में बोले वह कप्तान बनने को तैयार हैं (Photo: ITG/ Hardki Chhabra)

Story Highlights:

Yashasvi Jaiswal : यशस्वी जायसवाल का अगला लक्ष्य 2026 टी20 वर्ल्ड कप

Yashasvi Jaiswal : टी20 टीम इंडिया में जगह पाने के लिए सही मौके का इंतजार

Yashasvi Jaiswal : टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाजों में से एक यशस्वी जायसवाल टी20 टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जायसवाल जहां टेस्ट टीम इंडिया में अपनी जगह फिक्स कर चुके हैं, वहीं वनडे में उन्होंने हाल ही में शतक जड़कर खुद को साबित किया. अब उनका अगला लक्ष्य टी20 टीम इंडिया में जगह बनाना है. जायसवाल से जब टी20 वर्ल्ड कप 2026 वाली टीम इंडिया में सेलेक्शन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका सपना है अगले साल वर्ल्ड कप खेलना और वह सही मौके का इंतजार कर रहे हैं.

मेरा सपना है अगले साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप खेलना. मेरा टाइम आएगा और मुझे इसका इंतजार रहेगा. मुझे बस अपने गेम पर फोकस करना है. बाकी अगर कभी मुझे भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला तो इसके लिए भी मैं तैयार हूं और खुद को भाग्यशाली मानूंगा.

यशस्वी जायसवाल कब खेले थे पिछला टी20 मैच ?

यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे पर खेला था. इसके बाद से लेकर अभी तक वह टी20 टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं. जबकि टेस्ट और वनडे टीम इंडिया में वह लगातार बने हुए हैं. जायसवाल अब अगले साल होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में भी जगह बनाना चाहते हैं. लेकिन शुभमन गिल के टॉप ऑर्डर में होने के कारण जायसवाल के लिए ओपनिंग में जगह नहीं बन पा रही है.

यशस्वी जायसवाल के नाम ये स्पेशल रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. इसके बाद से वह भारत के लिए 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36.15 की औसत से 723 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. जायसवाल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक जड़ चुके हैं. इस उपलब्धि के साथ वह भारत के छठे बल्लेबाज बने, जिसमें सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और शुभमन गिल का नाम भी शामिल है.

ये भी पढ़ें :-