शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा टीम इंडिया का होटल छोड़ कुल्चे खाने पहुंचे चंडीगढ़, VIDEO आया सामने

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा टीम इंडिया का होटल छोड़ कुल्चे खाने पहुंचे चंडीगढ़, VIDEO आया सामने
चंडीगढ़ मे डिनर के बाद शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

IND vs SA : शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा चंडीगढ़ में डिनर करते नजर आए

IND vs SA : दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मैदान में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पंजाब के स्टार शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा चंडीगढ़ में डिनर करते नजर आए. दोनों ही जब अपने घरेलू शहर पहुंचे तो चंडीगढ़ के स्पेशल कुल्चे का आनंद लेने गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

टी20 सीरीज में कौन है आगे ?

साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया. अब पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहले मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की थी और दूसरा टी20 मैच न्यू चंडीगढ़ के मैदान में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पहले मैच में फ्लॉप रहने वाले गिल अब बड़ी पारी खेलकर खुद को टी20 क्रिकेट में भी साबित करना चाहेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा.

शुभमन गिल का टी20 करियर

शुभमन गिल की बात करें तो साल 2024 के बाद उन्होंने इस साल एशिया कप 2025 से टी20 टीम इंडिया में वापसी की. इसके बाद से गिल जहां ओपनिंग में खुद को पूरी तरह साबित नहीं कर सके हैं, वहीं संजू सैमसन ओपनिंग से हटकर मिडिल ऑर्डर में गए और अब प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं. गिल ने भारत के लिए अब तक 34 टी20 मैचों में 841 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें :-