Agenda Aaj Tak Summit: यशस्वी जायसवाल का सबसे बड़ा सपना क्या है? क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- मौका मिला तो जरूर करूंगा

Agenda Aaj Tak Summit: यशस्वी जायसवाल का सबसे बड़ा सपना क्या है? क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- मौका मिला तो जरूर करूंगा
एजेंडा आज तक में यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल भारत की कप्तानी करना चाहते हैं

जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं

रोहित- कोहली का हो सकता है डिमोशन, A+ कैटेगरी में शामिल हो सकते हैं गिल

रोहित- कोहली पर क्या बोले जायसवाल

विशाखापट्टनम में अपना पहला वनडे शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल ने बताया कि जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में होते हैं तो पूरा माहौल ही अलग हो जाता है. यशस्वी ने कहा, “जब रोको भाई (रोहित-कोहली) साथ होते हैं तो बहुत अच्छा लगता है. वो खेल की बात करते हैं, अपना तजुर्बा बांटते हैं. जिस जोश और जुनून से उन्होंने भारत के लिए मैच जिताए हैं, वो सच में प्रेरणा हैं. वो हमें बताते हैं कि वो जवान थे तब कौन-कौन सी गलतियां करते थे और हम उन गलतियों से कैसे बच सकते हैं.”

यशस्वी ने आगे बताया कि, “जब वो नहीं होते तो सबको उनकी कमी खलती है. अगर वो हों तो सब रिलैक्स फील करते हैं. तीसरे वनडे में रोहित भाई ने मुझसे कहा, ‘तू शांत रह, टाइम ले, मैं रिस्क लूंगा.’ ऐसा कौन करेगा भला? विराट पाजी ने भी छोटे-छोटे टारगेट दिए और बोले, ‘ये हमें खुद ही जीतना है.’” यशस्वी ने कहा कि उनका वो पहला वनडे शतक उनके लिए ओवल में बने टेस्ट शतक जितना ही खास है.

टी20 वर्ल्ड कप पर चुप्पी

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जगह बना सकते हैं, तो यशस्वी ने मुस्कुराते हुए टाल दिया. उन्होंने कहा कि, “टी20 वर्ल्ड कप खेलना मेरा सपना है, लेकिन मैं अभी सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं. अपना टाइम आएगा तो जरूर आएगा.”