गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय कप्तान शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें गिल बिना नेक ब्रेस के नजर आए, जो उनकी गर्दन की चोट से रिकवरी के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है. कोलकाता में पहले टेस्ट के दौरान उन्हें ये स्प्रेन हुआ था. पहले टेस्ट के दूसरे दिन ही चोट गंभीर लगने पर गिल को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था. तीसरे दिन उन्हें छुट्टी मिल गई, लेकिन उसी दिन भारत को 30 रन से हार भी झेलनी पड़ी.
पीटीआई न्यूज के मुताबिक दर्द तो काफी कम हो गया है, लेकिन अभी वो पूरी तरह फिट नहीं हैं. गुरुवार-शुक्रवार को नेट्स में वो पूरी कोशिश करेंगे कि खुद को फिट साबित कर दें.
क्या खेलेंगे दूसरा टेस्ट?
शुभमन दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और स्पिन बहुत अच्छा खेलते हैं. टीम में ज्यादातर लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं, इसलिए स्पिन वाली पिच पर वो बहुत जरूरी हैं. बैकअप में नितीश रेड्डी को बुलाया गया है. अब देखना ये है कि अगर गिल नहीं खेल पाए तो नितीश को मौका मिलेगा या फिर कोलकाता में बाहर बैठे दो लेफ्टी बल्लेबाजों, साईं सुधर्शन और देवदत्त पडिक्कल में से किसी को मौका दिया जाएगा.
बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज 30 नवंबर से शुरू हो रही है. गिल वनडे के भी कप्तान हैं. अगर उन्हें आराम दिया गया तो इमरजेंसी कप्तान कौन बनेगा? क्योंकि उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी गंभीर चोट से जूझ रहे हैं.

