हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड महीका की दिल खोलकर की तारीफ, बोले- जब से जिंदगी में आई तब से कमाल हो गया

हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड महीका की दिल खोलकर की तारीफ, बोले- जब से जिंदगी में आई तब से कमाल हो गया
हार्दिक पंड्या और महीका शर्मा कुछ महीनों से साथ में हैं.

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या और महीका शर्मा की पिछले दिनों सगाई की खबर आई थी.

हार्दिक पंड्या चोट की वजह से ढाई महीेने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापस आए हैं.

महीका शर्मा फैशन मॉडल हैं और कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं.

हार्दिक पंड्या ने सार्वजनिक तौर पर पहली बार गर्लफ्रेंड महीका शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके आने के बाद से जीवन में सब अच्छा ही हो रहा है. हार्दिक पंड्या ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के बाद यह बयान दिया. इसमें वे प्लेयर ऑफ दी मैच रहे थे. हार्दिक पंड्या ने कटक टी20 के जरिए ढाई महीने बाद टीम इंडिया के लिए वापसी की. इस मुकाबले में उन्होंने 28 गेंद में नाबाद 59 रन बनाए और 16 रन देकर एक विकेट लिया.

हार्दिक पंड्या ने कुछ समय सोशल मीडिया के जरिए महीका के साथ रिलेशन में होने की जानकारी दी थी. दोनों की साथ में छुट्टियां मनाने की तस्वीरें सामने आई थी. हार्दिक ने बीसीसीआई से बात करते हुए गर्लफ्रेंड के बारे में कहा, 'मेरी पार्टनर का विशेष रूप से जिक्र करना चाहूंगा. जब से वह मेरे जीवन में आई है तब से वह सबसे अच्छी रही है. जब से वह आई है तब से बहुत कमाल की चीजें मेरे साथ हुई हैं.'

हार्दिक-महीका सार्वजनिक कर चुके हैं रिलेशन

 

कुछ महीनों पहले हार्दिक और महीका के साथ आने की खबरें आई थी. सितंबर के आखिर में दोनों ने साथ में छुट्टियां बिताने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इसके बाद साफ हो गया कि दोनों रिलेशन में है. हार्दिक ने 9 दिसंबर को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फोटोग्राफर्स की गलत तरीके से महीका की फोटो लेने पर नाराजगी जाहिर की थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि गरिमा का सम्मान करना चाहिए और सनसनी के लिए कुछ भी करने से बचना चाहिए.

कौन हैं महीका शर्मा

 

महीका शर्मा फैशन मॉडल हैं. वह इंडियन फैशन अवार्ड्स में मॉडल ऑफ दी ईयर, जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड इंडियाज नेक्स्ट सुपर मॉडल और एले मॉडल ऑफ दी सीजन रह चुकी हैं. वह दिल्ली की रहने वाली हैं. बताया जाता है कि उन्होंने 2018 से 2022 के बीच इकनॉमिक्स व फाइनेंस में पढ़ाई की. इसके बाद एक एनजीओ के लिए उन्होंने बतौर अध्यापक काम किया. मॉडल के तौर पर महीका ने मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे, तरुण तहलियानी और अमित अग्रवाल जैसे मशहूर डिजाइनर के साथ काम किया है. कुछ म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्म्स में भी महीका काम कर चुकी है.