भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कहा कि अगर वो सोशल मीडिया पर होने वाली बुराई और ट्रोलिंग को दिल से लगा लेंगे और फिर मैदान पर उतरेंगे, तो अच्छा खेल ही नहीं पाएंगे. इसलिए वो सिर्फ अपना काम करते हैं और मैदान पर अच्छे से खेलने की कोशिश करते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए. राणा ने 10 ओवरों में 65 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए.
यही सब सोचता रहूंगा तो क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा: राणा
प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर्षित ने कहा, “देखिए सर, अगर मैं इन सारी बातों को सुनता रहूं और दिमाग पर बोझ लेकर मैदान में जाऊं, तो मुझे नहीं लगता कि मैं क्रिकेट खेल पाऊंगा. इसलिए मैं जितना हो सके इनसे दूर रहने की कोशिश करता हूं.” उन्होंने आगे कहा, “मैं सिर्फ ये देखता हूं कि मैदान पर मुझे क्या करना है. बाहर क्या चल रहा है, कोई क्या बोल रहा है, इसकी परवाह नहीं करता. बस अपनी मेहनत और अपने प्लान पर फोकस करता हूं.”
हर्षित ने पहले वनडे में नई गेंद से दो जल्दी विकेट लेकर सबको अच्छा जवाब दिया, लेकिन बाद के ओवरों में रन लुटाने की आदत सुधारनी होगी. अब नया नियम है कि 34 ओवर के बाद सिर्फ एक ही पुरानी गेंद इस्तेमाल होगी, इसलिए उन्हें और कंट्रोल रखना पड़ेगा. आईसीसी ने बल्ले और गेंद के बीच बैलेंस लाने के लिए ये नया नियम लाया है कि 34 से 50 ओवर तक पहले वाली दो गेंदों में से सिर्फ एक ही आगे चल सकती है.

