IND vs SA: यशस्वी जायसवाल के धमाकेदार शतक से भारत ने 9 विकेट से साउथ अफ्रीका को धोया, कोहली- रोहित छाए, सीरीज 2-1 से जीती

IND vs SA: यशस्वी जायसवाल के धमाकेदार शतक से भारत ने 9 विकेट से साउथ अफ्रीका को धोया, कोहली- रोहित छाए, सीरीज 2-1 से जीती
शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में हरा दिया

इस तरह भारत ने 2-1 से सीरीज जीत ली

भारत ने साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दे दी है. वाइजैग के मैदान पर दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरा वनडे खेला गया. इस दौरान कप्तान केएल राहुल ने पहली बार टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला लिया. इसका नतीजा ये रहा कि प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने मिलकर अफ्रीकी टीम को 270 रन पर समेट दिया. लेकिन भारत के लिए ये लक्ष्य छोटा साबित हुआ. यशस्वी जायसवाल ने दमदार शतक ठोक भारत को 9 विकेट से जीत दिला दी. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की. भारत ने 61 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.

विराट कोहली ने जीत का चौका मारा. इस बैटर ने 45 गेंदों पर 65 रन ठोके. कोहली ने 6 चौके और 3 छक्के ठोके. वहीं यशस्वी जायसवाल 121 गेंदों पर 116 रन बनाकर नाबाद रहे. इस बैटर ने 12 चौके और 3 छक्के लगाए.

डिकॉक के शतक पर फिरा पानी

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 270 रन बनाए. टीम की तरफ से सबसे बड़ी पारी क्विंटन डिकॉक ने खेली. उन्होंने 89 गेंदों में 106 रन बनाए. उनकी पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनकी इस शानदार बल्लेबाजी से टीम को अच्छी शुरुआत मिली. रयान रिकेल्टन बिना रन बनाए आउट हुए. कप्तान टेंबा बवुमा ने संभलकर खेलते हुए 48 रन बनाए. मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 24 रन बनाए जबकि एडेन मार्करम सिर्फ 1 रन ही बना सके.

डेवाल्ड ब्रेविस ने 29 रन बनाए और मार्को यानसेन ने तेज खेलते हुए 17 रन जोड़े. निचले क्रम में केशव महाराज ने 20 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. कॉर्बिन बॉश ने 9 रन बनाए. लुंगी एनगिडी 1 रन बनाकर आउट हुए और ओटनियल बार्टमैन ने 3 रन बनाए.

रोहित शर्मा ने हासिल किया बड़ा मुकाम, 20,000 रन बनाने वाले चौथे बैटर बने