रोहित शर्मा ने हासिल किया बड़ा मुकाम, 20,000 रन बनाने वाले बैटर्स के क्लब में हुए शामिल, कोहली से अभी भी इतने रन पीछे

रोहित शर्मा ने हासिल किया बड़ा मुकाम, 20,000 रन बनाने वाले बैटर्स के क्लब में हुए शामिल, कोहली से अभी भी इतने रन पीछे
मैच के दौरान शॉट खेलते रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है

रोहित के अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे हो गए हैं

शनिवार को विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में भारत 271 रन का पीछा कर रहा था. इस दौरान रोहित शर्मा जब 27 रन पर पहुंचे तो उनके नाम एक बहुत बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित ने अब 20,000 रन पूरे कर लिए हैं. 38 साल के रोहित अब भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने ये मुकाम छुआ. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ही ये कर पाए थे. पूरी दुनिया में सिर्फ 14 खिलाड़ी ही अब तक 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बना सके हैं.

- विराट कोहली – 27,910 रन

- राहुल द्रविड़ – 24,064 रन

- रोहित शर्मा – 20,000* रन

आक्रामक ओपनर हैं हिटमैन

रोहित ने धीरे-धीरे लय पकड़ी और वनडे के सबसे खतरनाक ओपनर बन गए. रोहित दुनिया के इकलौता बल्लेबाज हैं जो तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं. रोहित की साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की नाबाद पारी आज भी वनडे का सबसे बड़ा पर्सनल स्कोर है. बड़े टूर्नामेंट में रोहित का जलवा अलग ही रहा. 2019 वर्ल्ड कप में एक ही टूर्नामेंट में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. सबसे ज्यादा रन बनाए और भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाया. बैटिंग के अलावा रोहित ने कप्तानी में भी कमाल किया. रोहित पहले टीम को साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में लेकर गए और फिर 2024 में टीम को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया.

प्रसिद्ध कृष्णा ने SA के खिलाफ लिए 4 विकेट तो तुरंत सपोर्ट में आए अश्विन