भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 19 दिसंबर शुक्रवार को पांच मैचों की सीरीज़ का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. भारत सीरीज़ में 2-1 से आगे है, और कोहरे की वजह से चौथा T20I मैच रद्द होने के बाद यह बढ़त पक्की हो गई है. हालांकि मेजबान टीम इस साल साउथ अफ्रीका का आखिरी बार सामना करने से पहले अपनी लय खोना नहीं चाहेगी.
शुभमन गिल बाहर
अहमदाबाद में होने वाला 5वां टी20 मैच भारत के लिए एक नई चुनौती लेकर आया है. उपकप्तान शुभमन गिल के पैर में चोट लगने की खबर है, जिस वजह से 5वें मुकाबले में उनका मैदान पर उतरना मुश्िकल लग रहा है. हालांकि टीम के साथ अहमदाबाद गए हैं, लेकिन उनके खेलने पर संशय बना हुआ है.
संजू सैमसन की वापसी
टीम में कोई बैकअप ओपनर ना होने के कारण अब इसकी संभावना है कि पांचवें T20I में गिल की जगह संजू सैमसन प्लेइंग XI में वापस आ सकते हैं. अभिषेक शर्मा उनके साथ ओपनिंग करेंगे. नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव हैं. तिलक वर्मा ने नंबर 4 पर अपनी जगह पक्की कर ली है. अगले तीन पोजीशन पर बिना किसी शक के शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और जितेश शर्मा होंगे.

