SMAT 2025: इशान किशन के धमाल से झारखंड ने पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, हरियाणा को 69 रन से हराया

SMAT 2025: इशान किशन के धमाल से झारखंड ने पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, हरियाणा को 69 रन से हराया
इशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने SMAT 2025 जीता.

Story Highlights:

इशान किशन ने SMAT 2025 फाइनल में 101 रन की पारी खेली.

झारखंड ने SMAT के फाइनल के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाया.

हरियाणा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 193 रन पर ढेर हो गई.

झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 जीत ली. पुणे में खेले गए फाइनल में हरियाणा को 69 रन से मात दी. झारखंड ने पहली बार भारतीय घरेलू क्रिकेट का टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है. उसकी जीत के नायक कप्तान इशान किशन (101) रहे जिन्होंने आतिशी शतक लगाया. उन्होंने 49 गेंद खेली और छह चौके व 10 छक्के लगाए. झारखंड ने 3 विकेट पर 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. फिर हरियाणा को 18.3 ओवर में 193 रन पर समेट दिया. झारखंड की तरफ से सुशांत मिश्रा और बाल कृष्ण ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए तो बाकी गेंदबाजों को दो-दो सफलता मिली. 

फाइनल में झारखंड ने जबरदस्त बैटिंग की. इशान के अलावा कुमार कुशाग्र ने 38 गेंद में 81 रन बनाए जिसमें आठ चौके व पांच छक्के शामिल रहे. अनुकूल रॉय (20 गेंद में 40) और रोबिन मिंज (14 गेंद में 31) ने निचले क्रम में तूफानी रन जोड़े और झारखंड को टूर्नामेंट के फाइनल के इतिहास के सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाया. झारखंड की तरफ से 20 छक्के और 17 चौके लगे.हरियाणा के सामंत जाखड़ चार ओवर में 62 रन के साथ सबसे महंगे बॉलर रहे. अंशुल कंबोज के चार ओवर से 51 रन गए.

इशान किशन के नाम SMAT 2025 में सर्वाधिक रन और सिक्स

 

इशान ने इस सीजन दूसरा शतक इस टूर्नामेंट में लगाया. कुल मिलाकर इस टूर्नामेंट में उनका पांचवां सैकड़ा रहा. इससे वे अभिषेक शर्मा के बराबर आ गए. इशान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक रन (517) और सर्वाधिक सिक्स (33) लगाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके नेतृ्त्व में झारखंड ने 11 में से 10 मुकाबले जीते.

हरियाणा की पारी का हाल

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा का आगाज बहुत खराब रहा. एक रन के स्कोर पर दो विकेट गिर गए. इनमें कप्तान अंकित कुमार (0) और आशीष सिवाच (0) शामिल रहे. दोनों पहले ओवर में विकास सिंह की गेंदों के शिकार बने. अर्श रांगा (17) तीसरे विकेट के रूप में सुशांत मिश्रा के पहले शिकार बने.