IND vs SA : संजू सैमसन क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे ओपनिंग? सूर्यकुमार यादव ने बताया प्लान

IND vs SA : संजू सैमसन क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे ओपनिंग? सूर्यकुमार यादव ने बताया प्लान
संजू सैमसन

Story Highlights:

IND vs SA :

IND vs SA :

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 9 दिसंबर से होने जा रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला कटक के मैदान में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि शुभमन गिल और संजू सैमसन में से भारत के लिए आगामी सीरीज में कौन ओपनिंग करने वाला है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले सूर्यकुमार ने कहा, शुभमन ने ही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ओपनिंग की थी. इसके बाद हमने संजू सैमसन को मौका दिया. वह एक फ्लेक्सिबल खिलाड़ी है और किसी भी पोजिशन पर खेल सकता है. हम अगली दो सीरीज में अपना कोई प्लान नहीं बदलने जा रहे. हम अब ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे बल्कि इसी सेटअप के साथ आगे बढ़ेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कितने मैच बाकी ?

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बचे मैचों की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम को अगले साल 2026 में घर में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. इसके लिए भारत के पास केवल 10 टी20 मैच बचे हैं, पांच मुकाबले साउथ अफ्रीका के खिलाफ और जनवरी 2026 में पांच टी20 घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं. वहीं फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होगा, इसलिए टीम इंडिया उससे पहले एक मजबूत विनिंग इलेवन तैयार करना चाहेगी. 

मैच  तारीख स्थान (शहर)
पहला T20I 9 दिसंबर 2025 कटक
दूसरा T20I 11 दिसंबर 2025 मुल्लांपुर
तीसरा T20I 14 दिसंबर 2025 धर्मशाला
चौथा T20I 17 दिसंबर 2025 लखनऊ
पांचवां T20I 19 दिसंबर 2025 अहमदाबाद

ये भी पढ़ें :- 

न्यूजीलैंड पर गिरी गाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले 4 खिलाड़ी बाहर

हार्दिक पंड्या का साथी वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूका,55 गेंद में 114 रन जड़कर रचा इतिहास