IND vs SA: शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ नहीं जा सकेंगे गुवाहाटी! अस्पताल से लौटने के बाद भारतीय कप्तान के सामने बड़ी चुनौती

IND vs SA: शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ नहीं जा सकेंगे गुवाहाटी! अस्पताल से लौटने के बाद भारतीय कप्तान के सामने बड़ी चुनौती

Story Highlights:

शुभमन गिल गर्दन की समस्या से जूझ रहे हैं.

गिल को पहले टेस्ट के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. हालांकि इसके बावजूद उनका साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ गुवाहाटी टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है. दरअसल सीरीज के पहले टेसट के दौरान गर्दन की चोट के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के बाद बीते दिन उनकी छुट्टी कर दी गई. क्रिकइंफो के अनुसार अब भारत का कोलकाता में मंगलवार सुबह एक ट्रेनिंग सेशन है, लेकिन गिल के उसमें शामिल होने की उम्मीद नहीं है. इतना ही नहीं गिल का टीम के साथ गुवाहाटी जाना भी मुश्किल लग रहा है.

एक कम बल्लेबाज के साथ खेली थी टीम

हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गिल की फिटनेस पर अपडेट हुए कहा था कि उनकी अभी भी जांच चल रही है. फिजियो और टीम जल्द ही एक और जांच करेंगे. चौथी पारी में गिल की अनुपस्थिति के कारण भारत को कम स्कोर वाले मैच में 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम एक बल्लेबाज की कमी के साथ खेली.

तीन गेंदें खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट

कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भारत की पहली पारी में केवल तीन गेंदें खेलने के बाद उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला किया था. तीसरे दिन की सुबह बीसीसीआई ने कहा कि गिल अब टेस्ट में आगे हिस्सा नहीं लेंगे. गिल गर्दन में ऐंठन के कारण अक्टूबर 2024 में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. उनकी चोट की खबर ऐसे समय में आई है, जब उनके वर्कलोड पर लगातार नज़र रखी जा रही है. वह आईपीएल 2025 से लगातार सभी फॉर्मेट खेले रहे हैं और टी20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया से सीधे कोलकाता आने वाले चार टेस्ट खिलाड़ियों में शामिल थे.

IND vs PAK मुकाबले में तनातनी, नमन को आउट कर पाकिस्तानी बॉलर ने दिखाया गुस्सा