IND vs SA T20I: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कैसा है टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड, कौनसी टीम का पलड़ा है भारी

IND vs SA T20I: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कैसा है टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड, कौनसी टीम का पलड़ा है भारी
ind vs sa

Story Highlights:

भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने पांच टी20 सीरीज जीती है.

भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 18 टी20 मुकाबले जीते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका 9 दिसंबर को कटक से पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज करेंगे. टेस्ट और वनडे के बाद अब दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टक्कर होनी है. टी20 इंटरनेशनल में इन दोनों के अभी तक जो मुकाबले खेले गए हैं उनमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से 18 टीम इंडिया ने जीते हैं तो 12 गंवाए हैं. एक मैच ऐसा रहा है जिसका नतीजा नहीं निकला. भारत ने टी20 इंटरनेशनल का अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका से ही खेला था जो 2006 में हुआ था और वीरेंद्र सहवाग भारत के कप्तान थे. इस मुकाबले में टीम इंडिया को छह विकेट से जीत मिली थी.

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच किसने जीती सर्वाधिक टी20 सीरीज

 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 10 टी20 सीरीज खेली गई हैं. इनमें से पांच भारत ने जीती है तो दो साउथ अफ्रीका के नाम रही. तीन सीरीज बराबरी पर छूटी है. प्रोटीयाज टीम ने भारत की धरती पर अभी तक एक ही टी20 सीरीज जीती है जो 2015 में खेली गई थी. तीन मुकाबले की सीरीज को 2-0 से साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया था. वहीं भारत ने चार सीरीज साउथ अफ्रीका की धरती पर जीती है.

भारत-साउथ अफ्रीका बीच आखिरी बार भारतीय धरती पर कब हुई टी20 सीरीज

 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय धरती पर आखिरी बार टी20 सीरीज 2022 में हुई थी. तब टीम इंडिया को 2-1 से जीत मिली थी. वहीं साउथ अफ्रीका के घर में इन दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 2024 में मुकाबला हुआ था. तब टीम इंडिया ने चार मैच की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था.

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 में किसके नाम है सर्वाधिक विकेट

 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैचों में अर्शदीप सिंह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वे 10 मैच में 17 की औसत से 18 शिकार कर चुके हैं. उनके बाद साउथ अफ्रीका के केशव महाराज आते हैं जिन्होंने 27.66 की औसत से 15 विकेट लिए हैं.

IndiGo ने क्रिकेटर्स को मुसीबत में डाला, हर्षल का छूटा मैच, खिलाड़ी बसों से गए