IND vs SA : अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में किसे मिलेगा कोलकाता टेस्ट में मौका? शुभमन गिल ने दिया जवाब

IND vs SA : अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में किसे मिलेगा कोलकाता टेस्ट में मौका? शुभमन गिल ने दिया जवाब
कुलदीप यादव

Story Highlights:

IND vs SA : कुलदीप यादव के खेलने पर असमंजस

IND vs SA : कुलदीप और अक्षर में एक को मिलेगा मौका

IND vs SA : कोलकाता के मैदान में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए तीन स्पिनर्स खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जिसके लिए टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल से कुलदीप यहादव और अक्षर पटेल में से जब किसी एक को खिलाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इन दोनों के बीच टॉस होगा.

इस चीज को लेकर हमेशा एक असमंजस बना रहता है कि एक एक्स्ट्रा स्पिनर के साथ जाये या फिर एक अतिरिक्त ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतरे. इन दोनों के बीच टॉस होगा और देखा जाएगा.

कुलदीप ने वेस्ट इंडीज के सामने कितने विकेट चटकाए ?

कुलदीप यादव की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद घर आते ही कुलदीप यादव ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 12 विकेट अपने नाम किए. जिससे कुलदीप ने खुद को साबित किया लेकिन अभी तक उनकी जगह टेस्ट टीम में फिक्स नहीं हो पा रही है.

अक्षर पटेल काफी समय से नहीं खेले टेस्ट

भारत के लिए कोलकाता टेस्ट में वैसे तो रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव की स्पिन तिकड़ी खेलती नजर आ सकती है. लेकिन अक्षर पटेल को भी साल 2024 के बाद से अभी तक टेस्ट टीम इंडिया के लिए मैच खेलने को नहीं मिला है. अब देखना होगा कि साउथ अफ्रीका के सामने 14 नवंबर को अक्षर और कुलदीप दोनों को मौका मिलता है या फिर कोई एक खेलते नजर आएगा.

ये भी पढ़ें :-