IND vs SA: क्या कोहरे की वजह से 5वां T20I मैच भी हो जाएगा रद्द? जानें अहमदाबाद के मौसम का हाल

IND vs SA: क्या कोहरे की वजह से 5वां T20I मैच भी हो जाएगा रद्द? जानें अहमदाबाद के मौसम का हाल
लखनऊ स्टेडियम में कोहरा

Story Highlights:

कोहरे की वजह से चौथा टी20 मैच रद्द.

अहमदाबाद में 5वां टी20 मैच खेला जाएगा.

भारत और साउथ अफ्रीका को लखनऊ में पांच मैचों की सीरीज़ का चौथा T20I खेलना था, मगर लखनऊ में बहुत ज़्यादा कोहरे की वजह से मैच नहीं हो पाया और उसे रद्द कर दिया गया. अब दोनों टीमें सीरीज के 5वें और आखिरी मैच के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच 19 दिसंबर को मुकाबला खेला जाएगा. अब फैंस सोच रहे होंगे कि देश में कोहरे की स्थिति को देखते हुए क्या यह मैच भी रद्द होने का खतरा है. इस चिंता के बीच अच्छी खबर यह है कि अहमदाबाद में कोहरे का खतरा नहीं है.

भारत सीरीज में आगे

भारतीय टीम T20I सीरीज में 2-1 से आगे है. उन्होंने कटक में 101 रनों की बड़ी जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की थी. इसके बाद मुल्लनपुर में उन्हें 51 रनों से करारी हार मिली. धर्मशाला में तीसरे T20I में भारत ने एक बार फिर 25 रनों से जीत हासिल की. चौथा मैच रद्द होने के बाद सीरीज अभी भी भारत के पक्ष में 2-1 से है. इसलिए भारत को यह सीरीज 3-1 से जीतने के लिए यह मैच जीतना होगा. अगर भारत 5वां T20I हार भी जाता है, तो भी वह सीरीज नहीं हारेगा, क्योंकि सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी. साउथ अफ्रीका के लिए जीतना बहुत जरूरी है अगर वे सीरीज़ हारने से बचना चाहते हैं.

अहमदाबाद टी20 से शुभमन गिल लगभग बाहर हो गए हैं. उन्हें चौथे T20I से पहले एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी. जांच के बाद यह कन्फर्म हो गया कि गिल बाकी सीरीज से बाहर रहेंगे.

SMAT 2025: इशान किशन ने फिर से कूटा शतक, फाइनल में हरियाणा की उड़ाई धज्जियां