टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा कोलकाता टेस्ट खत्म होने के बाद एक दूसरे संग बात करते दिखे. साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने 15 साल बाद भारत में टेस्ट मैच जीता है और नया इतिहास बनाया है. हालांकि इस मैच में उस वक्त विवाद भी हुआ जब जसप्रीत बुमराह ने टेंबा बवुमा को बौना कहा. लेकिन अफ्रीकी टीम ने इस मामले को ज्यादा बड़ा नहीं बनाया.
अफ्रीकी बैटिंग कोच ने मामला दबाया
बता दें कि अफ्रीकी बैटिंग कोच ने इस मामले पर कहा कि वो इसे और आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं और न ही इसपर कुछ और बात करना चाहते हैं. मैच की बात करें तो भारतीय टीम 124 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन बवुमा एंड कंपनी ने टीम इंडिया को 35 ओवरों में 93 रन पर ढेर कर दिया. भारतीय टीम ने जिस पिच को विरोधी टीम को फंसाने के लिए तैयार किया था, उसमें टीम खुद ही फंस गई. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की लेकिन साइमन हार्मर ने अफ्रीकी टीम के लिए मैच पलटा जब उन्होंने 8 विकेट लेकर भारतीय टीम के पाले में हार डाल दी.

