IND vs SA: साउथ अफ्रीका को भारत ने 4 विकेट से हराया तो खुद को कोसने लगे केएल राहुल, कहा- ड्रेसिंग रूम के भीतर...

IND vs SA:  साउथ अफ्रीका को भारत ने 4 विकेट से हराया तो खुद को कोसने लगे केएल राहुल, कहा- ड्रेसिंग रूम के भीतर...
फील्ड एडजस्ट करते केएल राहुल

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने भारत को हरा दिया

भारतीय गेंदबाज 359 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए

रायपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली के 53वें वनडे शतक और ऋतुराज गायकवाड़ के वनडे करियर की पहली सेंचुरी भी भारत को जीत नहीं दिला सकी. क्योंकि साउथ अफ्रीका ने भारत को अंत में 4 विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में 359 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज कर लिया और तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. भारत को खराब फील्डिंग और आखिरी पांच ओवरों में रन गति न बढ़ा पाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. सबको पता था कि शाम को ओस की वजह से गेंदबाजी बहुत मुश्किल हो जाएगी. और यही बात कप्तान केएल राहुल ने मैच के बाद भी कही.

हार के बाद क्या बोले राहुल?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच गंवाने के बाद केएल राहुल ने कहा कि, इतनी ज्यादा ओस है और दूसरी पारी में गेंदबाजी करना कितना मुश्किल होता है, इसे देखते हुए अंपायरों ने गेंद बदलकर अच्छा किया. टॉस का बहुत बड़ा रोल होता है और टॉस हारने की वजह से मैं खुद को कोस रहा हूं. कुछ चीजें हम बेहतर कर सकते थे. 350 रन अच्छा स्कोर लग रहा था, लेकिन ड्रेसिंग रूम में बात हो रही थी कि गेंदबाजों के लिए और 20-25 रन अतिरिक्त कैसे जोड़े जाएं. मैदान पर हमने कुछ आसान रन भी लुटाए. ऋतुराज और विराट की बल्लेबाजी देखकर बहुत अच्छा लगा. ऋतुराज ने स्पिनर्स को जिस तरह खेला, जिस गति से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसी की वजह से हमें वो अतिरिक्त 20 रन मिले. निचला क्रम थोड़ा और योगदान दे सकता था. आज पहली बार मैं नंबर 6 पर था लेकिन 5 पर बल्लेबाजी करने उतरा. विराट और ऋतुराज ने अच्छा माहौल बना दिया था, इसलिए मैं नंबर 5 पर आया. पिछली मैच में मैंने अर्धशतक बनाया था, आत्मविश्वास अच्छा था, इसलिए नंबर 5 पर आना बेहतर रहा.

एडन मार्करम ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक ठोक रचा इतिहास