नीतीश रेड्डी ने सिर्फ छह ओवर गेंदबजी की तो कुलदीप यादव ने फिटनेस पर दी अपडेट, कहा - उसने कम ओवर्स...

नीतीश रेड्डी ने सिर्फ छह ओवर गेंदबजी की तो कुलदीप यादव ने फिटनेस पर दी अपडेट, कहा - उसने कम ओवर्स...
नीतीश कुमार रेड्डी

Story Highlights:

IND vs SA : नीतीश कुमार रेड्डी क्या फिट नहीं हैं ?

IND vs SA : नीतीश को लेकर कुलदीप यादव ने दी अपडेट

IND vs SA : गुवाहाटी टेस्ट मैच की पहली पारी में बुमराह, सिराज और कुलदीप ने करीब 30-30 ओवर के स्पेल फेंके. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने सिर्फ छह ओवर का स्पेल फेंका. ऐसे में कुलदीप यादव ने दूसरे दिन के खेल के बाद नीतीश रेड्डी को लेकर कहा कि अगर कोई खिलाड़ी कम ओवर्स फेंक रहा है तो इसका ये मतलब नहीं है कि वो पूर तरह से फिट नहीं है.

नीतीश पूरी तरह से फिट है. उनकी फील्डिंग बहुत ही कमाल की रही है. अगर आप कम ओवर फेंकते हैं, तो ऐसा नहीं है कि आपको कोई कोटा पूरा करना है. उन्होंने अच्छी बॉलिंग की. जब टीम में छह बॉलर होंगे तो कोई न कोई कम ओवर फेंकेगा.

नीतीश रेड्डी को कब हुई थी इंजरी ?

नीतीश रेड्डी की बात करें तो औसट्रेलियाई दौरे पर एडिलेड वनडे मैच खेलने के बाद दूसरे वनडे में उनको इंजरी हुई थी. इसके बाद रेड्डी पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मैच से भी बाहर रहे. लेकिन जब टीम इंडिया में आए तो उनको मौका नहीं मिला. अब गुवाहाटी टेस्ट में खेलने उतरे तो ज्यादा ओवर गेंदबाज का मौका नहीं मिला लेकिन रेड्डी बल्ले से कमाल करना चाहेंगे.

नीतीश रेड्डी का करियर

नीतीश रेड्डी भारत के लिए अभी तक नौ टेस्ट मैचों में 386 रन बना चुके हैं, जबकि दो वनडे मैचों में उनके नाम 27 रन और चार टी20 मैचों में उनके नाम 90 रन दर्ज हैं. इसके अलावा टेस्ट में आठ विकेट तो टी20 में तीन विकेट उनके नाम हैं.