IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के मैदान में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 489 रन का विशाल स्कोर बनाया. जबकि भारत के लिए कुलदीप यादव ने 115 रन देकर चार विकेट झटके तो उनका दर्द बाहर आया. कुलदीप ने कहा कि इस पिच से कई मदद नहीं मिली और ये एक सड़क की तरह है.
कोलकाता में पिच अलग तरह की थी और ये तो सड़क है. इस पिच से स्पिनर और तेज गेंदबाजों को बिल्कुल मदद नहीं मिल रही है. ये काफी चैलेंजिंग विकेट है. उनकी एक पार्टनरशिप ने हमको पीछे धकेल दिया. हालांकि यही टेस्ट क्रिकेट है और इसका मजा लेना चाहिए. आपको पिच के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है और यकीन है कि अगली बार हमें बढ़िया विकेट मिलेगा.
कौन हैं सेनुरन मुथुसामी? जिनके पूर्वज भारत से गए थे अफ्रीका, अब ठोका शतक
480 रन पीछे टीम इंडिया
गुवाहाटी में खेले जानें वाले मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के सेनुरन मुथुसामी ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने 206 गेंद में 10 चौके व दो छक्के से 109 रन की शतकीय पारी खेली. ये मुथुसामी के टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक भी बना. इसके अलावा 93 रन मार्को यानसन ने भी बनाए. जिससे साउथ अफ्रीका ने पहले दिन के अंत तक 489 रन का विशाल टोटल बनाया और भारत ने बिना विकेट गंवाये दूसरे दिन के अंत तक नौ रन बना लिए थे. टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका से 480 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें :-

