सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर अभिषेक शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
कैफ ने उठाए सवाल
कैफ ने कहा कि सूर्यकुमार को 188 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. इसके बजाय उन्होंने तिलक वर्मा को खुद से आगे भेज दिया. कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “सवाल उनकी फॉर्म को लेकर हैं. वे अच्छे खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं. उनके पास अच्छा मौका था कि वे बल्लेबाजी करें और नाबाद रहें. इससे विश्व कप से पहले बाकी टी20 मैचों के लिए अच्छा होता. एक पारी खिलाड़ी को पूरी तरह बदल सकती है. जब तिलक वर्मा को नंबर तीन पर भेजा गया, तो कैमरे सूर्यकुमार यादव पर थे.”
वापसी करने के लिए डगआउट में नहीं छिप सकते: कैफ
कैफ ने आगे कहा कि, “जब आत्मविश्वास कम होता है, तो मन में दूसरी सोच आती है कि बल्लेबाजी करने जाएं या नहीं. लेकिन बहादुर बनना पड़ता है. वापसी करना चाहते हो तो डगआउट में छिप नहीं सकते. उस चुनौती का सामना करना पड़ता है ताकि इस दौर से बाहर निकल सकें. सूर्यकुमार यादव ने ऐसा किया है, लेकिन तीसरे टी20 में उनके पास अच्छा मौका था. जब वे बल्लेबाजी करने आए तो बनाने के लिए ज्यादा रन बाकी नहीं थे. नाबाद रहते भी तो ज्यादा से ज्यादा 20 रन बना पाते. अगर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते, तो सूर्या कम से कम 40 रन बना सकते थे.”
सूर्यकुमार के इस साल बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव होता रहा है. वे दस बार नंबर तीन पर और आठ बार नंबर चार पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले टी20 में भी भारत ने उनसे पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भेजा था. अपने बारे में सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा कि वे फॉर्म से बाहर नहीं हैं. उन्होंने नेट्स में अपनी बल्लेबाजी को 'खूबसूरती से' करने का जिक्र किया और कहा कि मैच में रन जल्द ही आएंगे.

