ऋषभ पंत के 90 रन और अंशुल कंबोज की नॉटआउट 37 रन की पारी के दम पर भारत ए की रोमांचक जीत, साउथ अफ्रीका ए को तीन विकेट से हराया

ऋषभ पंत के 90 रन और अंशुल कंबोज की नॉटआउट 37 रन की पारी के दम पर भारत ए की रोमांचक जीत, साउथ अफ्रीका ए को तीन विकेट से हराया
जीत के बाद भारत ए

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ए ने भारत ए को 275 रन का लक्ष्‍य दिया था.

भारत ने सात विकेट पर 277 बनाकर जीत हासिल की.

भारत ए में ऋषभ पंत और अंशुल कंबोज की शानदार बैटिंग के दम पर साउथ अफ्रीका ए को पहले अनऑफिशियल टेस्‍ट में तीन विकेट से हरा दिया है. भारत ने साउथ अफ्रीका के दिए 275 रन के लक्ष्‍य को सात विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाकर हासिल किया. भारत की इस जीत के एक और हीरो तनुष कोटियन रहे, जिन्‍होंने पहली पारी में 83 रन पर चार विकेट और दूसरी पारी में 26 रन पर चार विकेट लिए. वही 23 रन भी बनाए.

खराब शुरुआत के बाद पंंत ने बचाया

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी. भारत को आयुष म्‍हात्‍रे, देवदत्‍त पडिक्‍कल और साई सुदर्शन के रूप में 32 रन के भीतर तीन झटके लग गए थे. जिसके बाद कप्‍तान ऋषभ पंत ने पारी को संभाला और रजत पाटीदार के साथ मिलकर पारी को 119 रन तक पहुंचाया. पाटीदार 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पंत को आयुष बदोनी का साथ मिला. करीब तीन महीने बाद पहला मैच खेल पंत अपने शतक के काफी करीब थे, मगर49वें ओवर की आखिरी गेंद पर तियान वैन वुरेन का शिकार बन गए और उनकी पारी 90 रन पर खत्‍म हो गई.

कंबोज आखिर तक क्रीज पर टिके

पंत के पवेलियन लौटने के बाद बदोनी भी 34 रन पर आउट हो गए. एक समय मुकाबला भारत के हाथों से निकलता दिख रहा था, मगर तभी बॉलिंग ऑलराउंडर अंशुल कंबोज ने एक छोर को संभाला और भारत को जीत दिलाने तक क्रीज पर जमे रहे. उन्‍होंने नॉटआउट 37 रन बनाए और भारत को जीत दिलाई.

IND vs SA: वर्ल्‍ड कप फाइनल पर खतरा, मैच पर कितना असर डालेगी बारिश?