ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ हार के बाद मांगी माफी, इमोशनल मैसेज किया शेयर, बोले- हम पिछले दो सप्ताह में‌‌‌...

ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ हार के बाद मांगी माफी, इमोशनल मैसेज किया शेयर, बोले- हम पिछले दो सप्ताह में‌‌‌...
ऋषभ पंत

Story Highlights:

भारत को साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से हराया.

भारत ने घर में एक साल के अंदर दूसरी टेस्ट सीरीज गंवाई.

WPL 2026: इन दो भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने पर फ्रेंचाइज को क्यों होगा नुकसान?

उन्होंने कहा कि भारत को रिप्रेजेंट करना हमारी ज़िंदगी का सबसे बड़ा सम्मान है. हम जानते हैं कि यह टीम क्या कर सकती है और हम एक टीम और इंडिविजुअल के तौर पर मजबूत और बेहतर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, फिर से इकट्ठा होंगे, फिर से फोकस करेंगे और रीसेट करेंगे. आपके अटूट सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद! जय हिंद.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

पंत की कप्तानी में सबसे बड़ी हार

गर्दन की चोट की वजह से शुभमन गिल के दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत ने टीम की कप्तानी की थी, जहां भारत को 408 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जो रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार थी. पंत ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा था कि यह थोड़ा निराशाजनक है. एक टीम के तौर पर हमें बेहतर होने की जरूरत है. हमें विरोधी टीम को क्रेडिट देना होगा. उन्होंने सीरीज में दबदबा बनाया, लेकिन साथ ही, आप क्रिकेट को हल्के में नहीं ले सकते.

WPL 2026 सीजन का कबसे होगा आगाज और कहां होंगे मुकाबले, सामने आई बड़ी अपडेट