विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन 27 नवंबर, गुरुवार को दिल्ली में होने वाला है. ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों को बताया गया है कि टॉप-ऑर्डर बैटर प्रतिका रावल, विकेटकीपर-बैटर यास्तिका भाटिया और पेसर वीजे जोशीथा ऑक्शन के लिए उपलब्ध तो हैं, मगर उन्हें खरीदने वाली टीम उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकती है. दरअसल तीनों अभी चोट से जूझ रही है और चोट की वजह से बाहर हैं. बीते दिन प्री-ऑक्शन ब्रीफिंग में लीग ने WPL फ्रेंचाइज को बताया कि इन खिलाड़ियों को जरूरी 15-मेंबर स्क्वाड में नहीं गिना जा सकता. अगर कोई फ्रेंचाइज उन्हें साइन करती है, तो उन्हें बाद में रिप्लेसमेंट ढूंढने की इजाजत नहीं होगी.
WPL 2026 auction से कुछ घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार का बड़ा फैसला
इसके अलावा WPL ने साफ किया कि भारतीय पेसर पूजा वस्त्राकर अभी भी पूरी तरह से फिट होने पर काम कर रही हैंं, लेकिन ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगी. इसके उलट काश्वी गौतम को मैच के लिए तैयार घोषित किया गया है.
जोनासेन ने नाम वापस लिया
ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन ने ऑक्शन से पहले इससे अपना नाम वापस ले लिया है. 33 साल की जोनासेन टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अच्छे परफॉर्मर्स में से एक रही हैं. उन्होंने पांच प्लेयर-ऑफ-द-मैच अवॉर्ड जीते हैं. वह हरमनप्रीत कौर के सात अवॉर्ड के बाद दूसरे नंबर पर हैं. वह कंधे की दिक्कत से जूझ रही हैं और रिकवरी पर फोकस करने के लिए उन्होंने इससे हटने का फैसला किया है.

