WPL 2026 auction से कुछ घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार का बड़ा फैसला, ऐन वक्त पर इस वजह से नाम लिया वापस

 WPL 2026 auction से कुछ घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार का बड़ा फैसला, ऐन वक्त पर इस वजह से नाम लिया वापस
जेस जोनासेन (दाएं से दूसरी )

Story Highlights:

जेस जोनासेन ने पांच प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं.

वह तीन सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रही थीं.

BCCI क्या गंभीर के ख‍िलाफ लेने वाली है एक्शन? एक और हार के बाद आई बड़ीअपडेट

इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की इजाजत नहीं

WPL ने फ्रेंचाइज को यह भी बताया है कि बैटर प्रतीक रावल, विकेटकीपर-बैटर यास्तिका भाटिया और सीमर वीजे जोशीथा सभी चोटिल हैं. हालांकि उनके नाम ऑक्शन पूल का हिस्सा हैं. हालांकि तीनों खिलाड़ी जरूरी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हो सकती. अगर कोई फ्रेंचाइज इन खिलाड़ियों को चुनती है, तो उन्हें रिप्लेसमेंट की इजाजत नहीं होगी. WPL ने फ्रेंचाइज को यह भी बताया है कि भारत की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार पूरी तरह से फिट नहीं हैं, लेकिन वह ऑक्शन का हिस्सा होंगी. इस बीच काशवी गौतम को फिट घोषित कर दिया गया है.

पांच प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

33 साल की जोनासेन ने इस लीग में अपना अलग ही प्रभाव छोड़ा है, उन्होंने पांच प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं. WPL में सिर्फ हरमनप्रीत कौर ने उनसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड (7) जीते हैं. जोनासेन की बात करें तो वह कंधे की तकलीफ से उबर रही हैं. वह पिछले कुछ समय से इससे जूझ रही थीं.

ऑक्शन में मार्की प्लेयर्स की बात करें तो एलिसा हीली, मेग लैनिंग, अमेलिया केर और लॉरा वोल्वार्ड्ट मार्की सेट में शामिल हैं, जिनसे WPL 2026 ऑक्शन में बोली शुरू होगी. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह मार्की सेट में दो भारतीय खिलाड़ी हैं.

WPL 2026 auction: फ्रेंचाइज के पर्स से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक,जानें सभी डिटेल्स