'रोहित और कोहली मूर्ख बना देते हैं', रांची में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने क्यों कहा ऐसा ?

'रोहित और कोहली मूर्ख बना देते हैं', रांची में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने क्यों कहा ऐसा ?
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 136 रनों की साझेदारी (Photo: ITG)

Story Highlights:

Rohit Sharma and Virat Kohli : रोहित शर्मा और विराट कोहली ने काटा बवाल

Rohit Sharma and Virat Kohli : रोहित-कोहली को लेकर राहुल ने कहा कि इनको देखकर मजा आता है

Rohit Sharma and Virat Kohli : टीम इंडिया के धाकड़ सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला वनडे क्रिकेट में जमकर गरज रहा है. रांची में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने इन दोनों दिग्गजों को लेकर बड़ा बयान दिया. राहुल ने कहा कि जब रोहित और कोहली एक साथ खेलते हैं, तो वे विरोधी टीम को सचमुच मूर्ख बना देते हैं. उनके होने से ड्रेसिंग रूम का माहौल भी मज़ेदार बना रहता है.

रोहित और कोहली जब भी खेलते हैं तो मजा आता है. ये दोनों मिलकर विरोधी टीम को मूर्ख बना देते हैं. दोनों ने दिखा दिया कि वे क्या हैं और क्या कर सकते हैं. उनके होने से ड्रेसिंग रूम में भी काफी मस्ती-मज़ाक होता रहता है.

रोहित और कोहली का एक ही लक्ष्य

37 साल के विराट कोहली और 38 साल के रोहित शर्मा का अब एक ही लक्ष्य है 2027 वर्ल्ड कप खेलना और भारत को ट्रॉफी दिलाना.

रोहित शर्मा हर हाल में वनडे वर्ल्ड कप जीतकर अपने करियर का समापन करना चाहते हैं, जबकि कोहली भी यही प्लान बना चुके हैं. कोहली 2011 में वर्ल्ड कप जीत चुके हैं, लेकिन रोहित शर्मा अभी तक इस ट्रॉफी को उठाने का अनुभव नहीं ले पाए हैं.

IND vs SA: कोहली ने संन्यास वापस लेने पर तोड़ी चुप्पी, शतक ठोककर दिया यह जवाब

रोहित-गंभीर के बीच ड्रेसिंग रूम में लंबी बातचीत, सामने आए अंदर के दृश्य