'रोहित-विराट 28 साल के लड़कों की तरह खेल रहे', भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने कहा - उन दोनों का भविष्य...

'रोहित-विराट 28 साल के लड़कों की तरह खेल रहे', भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने कहा - उन दोनों का भविष्य...
रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

IND vs SA : कोहली ने रांची में ठोका शतक

IND vs SA : शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रोहित-कोहली

IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा. रोहित ने 57 रन की पारी खेली, जबकि कोहली ने 135 रन बनाए. इन दोनों की तारीफ करते हुए भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मदन लाल ने कहा कि ये दोनों ऐसे खेल रहे हैं जैसे 28 से 30 साल के खिलाड़ी खेलते हैं. इन्हें अपना भविष्य खुद तय करने देना चाहिए.

उन दोनों को अपने भविष्य का फैसला खुद करने देना चाहिए. जिस तरह वे वनडे सीरीज में खेल रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि दोनों 28 या 30 साल के लड़के हैं. दोनों ही काफी फ्रेश नजर आ रहे हैं. कोहली जिस तरह सिंगल्स ले रहे हैं और गेंद को हिट कर रहे हैं, उसे देखना वाकई कमाल है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का क्या है भविष्य?

37 साल के विराट कोहली और 38 साल के रोहित शर्मा का अब एक ही लक्ष्य है, 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना और भारत को ट्रॉफी दिलाना. रोहित शर्मा हर हाल में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर अपने करियर का समापन करना चाहते हैं, जबकि कोहली भी यही योजना बना चुके हैं. कोहली जहां 2011 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं, वहीं रोहित शर्मा अब तक इस ट्रॉफी को उठाने का अनुभव नहीं ले पाए हैं.

कोहली–रोहित का वनडे करियर

भारत के लिए 306 वनडे मैच खेल चुके विराट कोहली अब तक 52 शतक और 14,390 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा की बात करें तो 277 वनडे मैचों में उनके नाम 11427 रन दर्ज हैं.