Ro-Ko का तूफान, नेट्स में विराट-रोहित ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों को दौड़ा-दौड़ा कर मारे चौके- छक्के

Ro-Ko का तूफान, नेट्स में विराट-रोहित ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों को दौड़ा-दौड़ा कर मारे चौके- छक्के
नेट्स में रोहित और विराट

Story Highlights:

विराट- रोहित ने जमकर प्रैक्टिस की

भारत को दूसरा वनडे रायपुर में खेलना है

रायपुर में दूसरे वनडे की तैयारी के दौरान विराट कोहली फिर गजब के मूड में दिखे. मंगलवार को नेट सेशन में वो एक के बाद एक बड़े-बड़े शॉट मार रहे थे. रांची में सेंचुरी ठोके हुए अभी दो-तीन दिन ही हुए थे और वो फिर वही पुराने विराट मैदान पर आक्रामक अंदाज में दिख रहे हैं. विराट ने जितने भी शॉट्स खेले सभी बेहद क्लीन थे. पास में ही रोहित शर्मा खड़े होकर सब देख रहे थे. ऐसे में जब जब विराट कोहली अटैक कर रहे थे, स्टैंड्स में नेट्स प्रैक्टिस देखने आए फैंस खूब शोर मचा रहे थे.

गौतम गंभीर की थी नजर

बता दें कि इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर भी बीच में खड़े होकर दोनों की नेट्स प्रैक्टिस को देख रहे थे. जब विराट की प्रैक्टिस खत्म हुई तो उन्होंने दोनों बल्ले कंधे पर रखे और गंभीर के पास से चुपचाप निकल गए. एक शब्द भी नहीं बोला.

विजय हजारे खेलेंगे कोहली

डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा है कि भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली ने मंगलवार को पुष्टि की है कि वह 24 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे. भारत के लिए अब सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलने वाले कोहली अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे हैं. कोहली फरवरी 2010 में के बाद पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करेंगे. 37 साल के कोहली ने रांची में सीरीज के पहले मैच में अपना 52वां शतक बनाया जिससे पता चलता है कि वह इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद खेल के सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलने के बावजूद लय में हैं. कोहली ने बारबडोस में 2024 विश्व कप में भारत की जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था.

विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, DDCA से किया कंफर्म