आठ महीने पहले तक भारत के प्रमुख तेज गेंदबाजों मे शुमार शमी का करियर अब खत्म होने की कगार पर आ गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया के साथ जीतने वाले शमी को अब टीम में जगह ही नहीं मिल रही है. मार्च माह से बाहर रहने वाले शमी को टेस्ट के बाद वनडे टीम इंडिया के लिए भी सेलेक्टर्स लायक नहीं समझ रहे हैं.
सबसे पहले इंग्लैंड दौरे से रहे थे बाहर
शमी ने आईपीएल 2025 सीजन खेला लेकिन वो पुरानी लय में नजर नहीं आये और उनकी गेंदों पर काफी रन बल्लेबाजों ने बटोरे. इसके बाद शमी को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम इंडिया में नहीं रखा गया. इसके पीछे का कारण उनकी फिटनेस को रखा गया. शमी के लिये माना गया कि वो अभी लिमिटेड ओवर्स के लिए तो फिट हैं लेकिन रेड बॉल के लिए टाइम लगेगा.
शमी ने खेला रेड बॉल क्रिकेट
शमी ने बाद में रेड बॉल से रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के मुकाबले खेले. उन्होंने चार मैचों में 20 विकेट झटके कई ओवर्स का स्पेल फेंककर अपनी फिटनेस भी साबित की लेकिन इसके बावजूद उनका चयन टेस्ट और वनडे टीम में नहीं हुआ तो अब माना जा रहा है कि शमी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए लगभग बंद हो चुके हैं.
शमी का करियर
शमी की बात करें तो भारत के लिए 64 टेस्ट में 229 विकेट ले चुके हैं. जबकि 108 वनडे मैचों में 206 विकेट और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 27 विकेट शामिल हैं.

