शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी मिल चुकी है. उन्हें टी20 टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है. फिलहाल सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को एशिया कप 2025 का खिताब दिलाया. हालांकि इसके बावजूद उनकी कप्तानी चर्चा में है. गिल को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. अब सूर्या ने गिल से अपनी कप्तानी पर खतरे को लेकर खुलकर बात की.
यह आपको बेहतर करने के लिए मोटिवेट करता है. हम दोनों के बीच मैदान के बाहर और मैदान पर कमाल का तालमेल है. मैं जानता हूं कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं. वह किस तरह के व्यक्ति हैं. इससे मुझे खुद अच्छा करने में मदद मिलती है. मैंने डर बहुत पहले छोड़ दिया था. मेरा मानना है कि अगर मैं हर उस चीज को फॉलो कर रहा हूं, जो फॉलो करनी है, सच में कड़ी मेहनत कर रहा हूं तो सब ठीक हो जाएगा, लेकिन मैं उनके लिए सच में बहुत खुश हूं. उन्होंने सच में बहुत अच्छा किया है.
सूर्या की कप्तानी का स्टाइल
सूर्या ने अपनी कप्तानी के स्टाइल के बारे में बात करते हुए कहा कि वह दवाब में भी मैदान पर रिलेक्स रहते हैं और फील्डिंग दौरान वह मुस्कुराते हैं. उन्होंने कहा कि
मैं ग्राउंड पर बहुत रिलेक्स रहता हूं, तब भी जब मुझ पर दवाब होता है. फील्डिंग के दौरान, मैं मुस्कुराता हूं. मैं बॉलर्स को उनकी बात कहने देता हूं. एक बॉलर के दिमाग में बहुत सी बातें चल रही होती हैं. यह एक टीम है और सबकी बात सुनना जरूरी है. हर कोई बहुत अलग-अलग बातें लेकर आता है.
सूर्यकुमार यादव छह से 19 दिसंबर के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.

