Asia Cup Rising Stars 2025 के सेमीफाइनल का शेड्यूल, भारत का जानें किससे और कब होगा मुकाबला?

Asia Cup Rising Stars 2025 के सेमीफाइनल का शेड्यूल, भारत का जानें किससे और कब होगा मुकाबला?
इंडिया ए के खिलाड़ी

Story Highlights:

Rising Asia Cup Semifinal : सेमीफाइनल की चार टीमें हुईं तय

Rising Asia Cup Semifinal : भारत और बांग्लादेश में होगा मुकाबला

Rising Asia Cup Semifinal : दोहा में खेले जाने वाले राइजिंग एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल की टीमें तय हो चुकी हैं. श्रीलंका ए की टीम ने जैसे ही ग्रुप स्टेज के मुकाबले में बांग्लादेश को हराया, इसके साथ ही सेमीफाइनल की लाइनअप तय हो गई है. जिसमें इंडिया ए की टीम का अब सेमीफाइनल में कब और किस टीम से मुकाबला होगा, इसका शेड्यूल भी सामने आ गया है.

राइजिंग एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल का शेड्यूल

अब राइजिंग एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 21 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी उसी दिन श्रीलंका ए और पाकिस्तान शाहींस के बीच खेला जाएगा. ये दोनों सेमीफाइनल मुकाबले दोहा के मैदान में खेले जाएंगे.

राइजिंग एशिया कप 2025 किस चैनल पर आएगा ?

राइजिंग एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी. जबकि सोनी लिव एप पर भी इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

'कोच अंदर जाकर थोड़ी खेलेगा', गौतम गंभीर के सपोर्ट में पूर्व क्रिकेटर

शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, जानिए कौन होगा कप्तान ?