IND vs SA : टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल अब भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. इसके चलते गिल को लमिटेड ओवर्स क्रिकेट से रेड बॉल क्रिकेट और फिर टी20 फॉर्मेट के लिए तुरंत स्विच करके खुद को ढालना होता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट से पहले गिल का वर्कलोड को लेकर दर्द बाहर आया और उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से तो दिक्कत नहीं है लेकिन मानसिक तौरपर काफी चैलेंज होता है.
मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं कि अपने वर्कलोड को कैसे मैनेज करना है. अलग-अलग देशों में ट्रैवल रकना और अलग-अलग फॉर्मेट के लिए स्विच करना, थोड़ा चैलेंजिंग होता है. शारीरिक रूप से तो कोई समस्या नहीं है लेकिन ये सब मानसिक रूप से जुड़ा हुआ है. मैं इस चैलेंज से सीख भी रहा हूं.
शुभमन गिल लगातार खेल रहे हैं क्रिकेट
शुभमन गिल की बात करें तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का वनडे फॉर्मेट में खिताब जीतने के बाद उन्होंने आईपीएल 2025 सीजन खेला. इसके बाद इंग्लैंड दौरे पार पांच टेस्ट खेले तो उसके बाद एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 और वनडे सीरीज खेली. जबकि अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेंगे. इस तरह लगातार क्रिकेट खेलने वाले गिल अपना वर्कलोड मैनेज करने के लिए कुछ मैचों में रेस्ट करते भी नजर आ सकते हैं.
शुभमन गिल का करियर
शुभमन गिल को टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है. साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी जबकि इसके बाद गिल को टी20 टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया जा सकता है. गिल अभी तक भारत के लिए 39 टेस्ट में 2839 रन, 58 वनडे में 2818 रन और 33 टी20 में 837 रन बना चुके हैं.

