Shubman Gill Injury Update: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर! शुभमन गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी, टीम होटल लौटे

Shubman Gill Injury Update: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर! शुभमन गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी, टीम होटल लौटे
ইডেন টেস্টে শুভমন গিল কি আর খেলতে পারবেন? BCCI দিল বড় আপডেট

Story Highlights:

शुभमन गिल चोट की वजह से कोलकाता टेस्ट में केवल तीन गेंद ही खेल सके थे.

शुभमन गिल को चोट की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल के गर्दन की चोट पर अपडेट है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे कोलकाता में टीम होटल में हैं. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, शुभमन गिल की हालत स्थिर है. वह अब चल पा रहे हैं और गर्दन को भी हिला पा रहे हैं. उनके गर्दन के दर्द में कमी आई है. शुभमन गिल को 15 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग के दौरान चोट आई थी. स्कैन में पता चला कि गर्दन में खिंचाव आ गया था.

शुभमन अब टीम होटल में ही रहेंगे. डॉक्टर्स और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नज़र बनाए रखेगी. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या भारतीय कप्तान टीम इंडिया के साथ दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी जाएंगे या नहीं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाना है. भारतीय टीम अभी कम से कम तीन-चार दिन तक कोलकाता में ही रहेगी.

गांगुली ने अस्पताल में शुभमन से जाना हालचाल

 

इससे पहले शुभमन से अस्पताल में भारत के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के मुखिया सौरव गांगुली मिलने पहुंचे थे. वे करीब 15 मिनट तक शुभमन के साथ रहे. 

शुभमन गिल को कैसे लगी थी चोट

 

शुभमन दूसरे दिन के खेल में चौथे नंबर पर बैटिंग को उतरे थे और उन्होंने तीन गेंद खेली. इस दौरान साइमन हार्मर को चौका लगाते ही उन्हें गर्दन में चोट का अहसास हुआ. उन्होंने गर्दन को पीछे से पकड़ लिया और फिजियो की मदद ली. कुछ देर के उपचार के बाद वे ड्रेसिंग रूम चले गए. इसके बाद वे दोबारा बैटिंग को नहीं आ सके. 15 नवंबर की शाम में उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.