Shubman Gill : साल 2026 में जहां टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, उससे पहले गौतम गंभीर के मैनेजमेंट वाली टीम इंडिया की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, जबसे टी20 टीम इंडिया में वापस आए हैं, तबसे वह इस फॉर्मेट में खुद को साबित नहीं कर सके. उनकी वजह से फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को जैसे ही ओपनिंग से हटाया गया, तो उन्होंने भी अपनी फॉर्म खो दी. संजू के अलावा एक और ओपनर गिल की जगह लेने का दावेदार है, जिसे टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद स्कीम ऑफ थिंग्स से बाहर रखा है.
शुभमन गिल को अभी तक कितने मैच मिल चुके हैं?
साल 2025 में शुभमन गिल की टी20 टीम इंडिया में वापसी के बाद उनका बल्ला अभी तक खामोश है. गिल अभी तक 14 टी20 मैच खेल चुके हैं और उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं आई है. उनके स्ट्राइक रेट 142.93 और औसत 26.3 के साथ कुल 263 रन ही बने हैं. इस दौरान उनकी बेस्ट पारी 47 रन की रही.
संजू सैमसन का ओपनिंग में प्रदर्शन
शुभमन गिल जब तक टी20 टीम इंडिया से बाहर थे, तब तक संजू सैमसन ने ओपनिंग में धमाल मचाया. संजू ने 12 टी20 मैचों में ओपनिंग करते हुए भारत के लिए 39.90 के औसत से तीन शतक जड़े और कुल 417 रन बनाए. लेकिन इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें ओपनिंग से हटाकर गिल को मौका दिया गया, जिसके कारण संजू अपनी फॉर्म खो बैठे. इसके चलते उन्हें टीम इंडिया के पहले मिडिल ऑर्डर और अब तो प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा रहा है.
शुभमन गिल के आने के बाद संजू सैमसन का बल्ला खामोश
ओपनिंग गंवाने के बाद से संजू सैमसन ने अभी तक 9 मैच खेले हैं और 5 पारियों में सिर्फ 134 रन ही बना पाए हैं. इन पारियों में संजू क्रमशः नंबर तीन, नंबर पांच, नंबर पांच, नंबर पांच और नंबर तीन पर खेलते नजर आए. ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बीच से ही उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया और जितेश शर्मा को मौका दिया जा रहा है. संजू अब तक भारत के लिए 51 मैचों में 25.51 के औसत से 995 रन बना चुके हैं.

